crimeUttarakhand

चाईनीज कम्पनी के 69 ऑक्सीमीटर को इण्डियन मार्का का बताकर ऊचे दामों में बेचते हुए एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार वर्तमान में कोविड-19 महामारी में हो रही मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी की रोकथाम हेतु सम्पूर्ण जनपद में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के अनुक्रम में  पुलिस अधीक्षक देहात  के निर्देशन में , क्षेत्राधिकारी  विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में तथा *प्रभारी निरीक्षक विकासनगर* के नेतृत्व में आज दिनांक- 09.05.2021 को समय-16.55 बजे चौकी प्रभारी हरर्बटपुर द्वारा मय पुलिस टीम के रेसकोर्स चन्दर नगर निवासी कुलदीप सडाना को मय वाहन एक्टिवा के 69 ऑक्सीमीटर चाईनामेड कम्पनी के जेन गेट विकासनग रोड हरर्बटपुर के पास से गिरफ्तार किया गया ।
      उक्त गिरफ्तार व्यक्ति बरामद ऑक्सीमीटर को छल से इण्डियन मार्का का बताकर अधिक मुल्य में बेचता है इसके बिरुद्ध कोतवाली विकासनगर में धारा-420,269,270 भादवी, 53 एन0डी0एम0 एक्ट व 3/188 महामारी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को कल मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
*नाम पता अभियुक्त*  – कुलदीप सडाना पुत्र चमनलाल सडाना निवासी -124 रेसकोर्स चन्दर नगर देहरादून उम्र-43 वर्ष ।
*बरामदगी-*
(1)- 69 ऑक्सीमीटर चाईना मार्का
(2)- वाहन एक्टिवा सं0- UK07BL-8559
(3)- नगदी 39,500/- रु0
*यह कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी का दौर पूरे भारतवर्ष में चल रहा है यदि अभियुक्त द्वारा बेचे गये बिना बिल के बरामदा चाइना मेड ऑक्सीमीटर से जितने भी लोग अपना ऑक्सीजन लेबल चैक करते तो उनमें भिन्नता आनी स्वाभाविक थी जिससे कि लोगों के स्वास्थय में दुष्प्रभाव पडनें की प्रबल सम्भावना थी ।*
*पूछताछ का विवरण* – गिरफ्तार शुदा व्यक्ति कुलदीप सडाना ने बताया  कि वह वर्तमान मे कोविड महामारी के चलते मास्क की सप्लाई किया करता है । ऑक्सीमीटर की मांग बाजार में  बढने के कारण  वह ऑक्सीमीटर भी कमीशन पर बेचने लग गया था ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में देहरादून स्थित धामावाला मस्जिद के सामने पवन पटाके वालो से सस्ते चाईनीज ऑक्सीमीटर लाकर पछवादून (विकासनगर, सहसपुर, सेलाकुई ) की केमिस्ट की दुकानों में सप्लाई करने लग गया था । एक ऑक्सीमीटर वह करीब 2000/- रुपये में बेच रहा था । बरामदा 39,500/- रुपये के सम्बन्ध में इसके द्वारा बताया गया कि यह पैसे उसके द्वारा ऑक्सीमीटर बेच कर कमाये गये है ।
पुलिस टीम का विवरण –
1- निरीक्षक राजीव रौथाण  (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली- विकासनगर)
2- उ0नि0 प्रमोद कुमार  (चौकी प्रभारी हरर्बटपुर)
3- का0 262 नवीन कोहली
4- का0 1241 सुभाष
5- का0 1711 श्रीकान्त

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button