भाजपा सबकुछ ठीक-ठीक बता रही और लोग कोरोना से दम तोड़ते जा रहेः नागपाल
देहारादून। पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष कुमार ने कहा कि कोरोना बीमारी से संबंधित जो भी बयान भाजपा दे रही है उस में जमीन आसमान का अंतर है। आए दिन लोग ऑक्सीजन की कमी ,बेड ना होना ,वेंटिलेटर ना होना, रेमदेसीविर इंजेक्शन ना होना, व दवाइयों के अभाव में दम तोड़ रही है वहीं भाजपा सब कुछ ठीक-ठाक बता रही है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक है तो रुड़की में जो पांच व्यक्ति ऑक्सीजन की कमी से मरे उसका क्या कारण है क्या इसका जवाब भाजपा के पास है।
सरकारी पोर्टल बेड दिखाता है परंतु बेड हकीकत में नहीं मिलता है अस्पतालों में फोन करो तो वह लोग फोन नहीं रिसीव कर रहे और अगर करते भी हैं तो ना का ही जवाब आता है ।18 वर्ष से ऊपर वालों का टीकाकरण भी अभी शुरू नहीं हो पाया है ऐसे में कोरोना से कैसे लड़ा जाएगा ? आज तक भी टीकाकरण शुरू नहीं हो पाया है जहां उत्तराखंड में सैकड़ों की संख्या में लोग मर रहे हैं वहीं भाजपा केवल झूठी बयानबाजी करने तक सीमित है अगर राज्य में संसाधनों की कमी नहीं है तो जो लोग सैकड़ों की संख्या में इलाज के अभाव में मर रहे हैं वह क्या है क्या भाजपा को यह दिखाई नहीं दे रहा भाजपा सरकार की गलत नीतियों और अपरिपक्वता के कारण जनता मर रही है। दवाइयों व अन्य स्वास्थ्य संबंधित उपकरणों की कालाबाजारी हो रही है कई स्थानों पर मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल कडी व कठोर कार्रवाई होनी चाहिए ,कोरोना टेस्टिंग सेंटर और बनाए जाने चाहिए और रिपोर्ट भी तत्काल उपलब्ध कराई जानी चाहिए ताकि संक्रमित व्यक्ति रिपोर्ट के इंतजार में औरों को संक्रमित ना कर सके। अधिकतर अस्पतालों के नंबर मजाक बनकर रह गए हैं भाजपा कितनी झूठी व भ्रामक बयानबाजी करती है इससे पता चलता है आज भाजपा द्वारा पश्चिम बंगाल को लेकर दिया जा रहा धरना एकदम गलत है क्योंकि इन्हें अभी भी कोरोना काल में धरना और प्रदर्शनों की ही लगी है यहां जो राज्य में रोज सैकड़ों लोग मर रहे हैं उसका क्या, आखिर इसके लिए जिम्मेदार कौन है।