यादव समाज विकास समिति रजिस्टर्ड उत्तराखंड का आगामी 21 मार्च 2021 को होगा होली मिलन कार्यक्रम
देहरादून। यादव समाज विकास समिति रजिस्टर्ड उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार यादव एडवोकेट ने आज एस0डी0 न्यूज के साथ वार्ता के दौरान बताया कि यादव समाज विकास समिति रजिस्टर्ड उत्तराखंड देहरादून का आगामी 21 मार्च 2021 दिन रविवार को राजधानी देहरादून के रिंग रोड स्थित स्काई गार्डन वेडिंग पॉइंट में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन का कार्यक्रम किया जाएगा साथ ही कार्यक्रम के दौरान यादव समाज विकास समिति यादव समाज के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को जो हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में हिंदी वाले उत्तराखंड बोर्ड में 75% एवं सीबीएसई आईसीएसई बोर्ड वाले 80प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को एवं अन्य क्षेत्रों में प्रतिभा रखने वाले यादव समाज के बच्चों को भी सम्मान समारोह में पुरस्कार व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
मनोज यादव ने बताया कि हर वर्ष होली मिलन कार्यक्रम में यादव समाज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत तो किया जाता ही है इसके साथ ही जिन बच्चों के माता पिता आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं उनको भी हमारी संस्था द्वारा हर सम्भव सहायता प्रदान की जाती है। वार्ता के दौरा मनोज यादव ने बताया कि उनकी संस्था इस तरह के कार्यक्रम वर्ष 2013 से लगातार करती चली आ रही हैं और अभी तक लगभग 250 प्रतिभावान बच्चों को उनकी संस्था द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी उनके पास अभी तक लगभग 15 बच्चों के नाम आ चुके हैं और अभी 20 मार्च तक और भी बच्चों के नाम आने की संभावना है जिनको संस्था द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।