मदिरा की 57 दुकानों के लिये कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ
रूद्रपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आबकारी विभाग द्वारा जनपद की देशी व विदेशी मदिरा की दुकानों हेतु ई-टेण्डर के माध्यम से वर्ष 2021-22 व 2022-23 के लिये जनपद की 54 देशी मदिरा की दुकानों व 58 विदेशी मदिरा की कुल 112 दुकानों के सापेक्ष 24 देशी मदिरा के लिये 51 आवेदन प्राप्त हुये व 31 विदेशी मदिरा की दुकानों के लिये 56 आवेदन प्राप्त हुये जिसमे से एक आवेदन देशी मदिरा व 07 आवेदन विदेशी मदिरा की हेतु प्राप्त अभिलेख अपूर्ण होने के कारण निरस्त हुये। कुल निरस्त हुये 08 आवेदनों में से 03 आवेदन 03 दुकानों के लिये एक-एक आवेदन प्राप्त हुये व शेष 57 दुकानों के लिये कोई आवेदन प्राप्त नही हुये। इस तरह जनपद में कुल 60 दुकानें शेष बची है।
जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोला ने बताया कि वर्ष 2021-22 व 2022-23 के लिये जनपद का कुल 213 करोड रूपये का राजस्व लक्ष्य के सापेक्ष 28 दुकान विदेशी मदिरा व 24 देशी मदिरा की दुकानों से कुल-125 करोड 75 लाख 5 हजार 997 रूपया का राजस्व प्राप्त हुआ जिसमे विदेशी मदिरा की दुकान से 89 करोड 76 लाख 75 हजार 603 रूपया व देशी मदिरा की दुकान से 35 करोड 30 लाख 80 हजार 394 रूपया का राजस्व प्राप्त हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवंर, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, एएसपी ममता बोहरा, ओसी एनएस नबियाल, आबकारी निरीक्षक शिवानी पाल, देवेन्द्र बिष्ट, सहित समस्त आवेदक गण उपस्थित थे।