News UpdateUttarakhand

द्वाराहाट इंजीनियरिंग कालेज के विकास कार्यों की समीक्षा की

अल्मोड़ा। आयुक्त कुमाऊ मण्डल अरविन्द सिंह हयंाकी ने आज द्वाराहाट स्थित विपिन चन्द्र त्रिपाठी इंजीनियरिंग कालेज के विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कालेज में किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुये कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि उनके विभाग द्वारा जो भी कार्य किये जाने है उन्हें तय समय के अन्तर्गत पूर्ण सुनिश्चित करें। आयुक्त कहा कि हमें आपने कार्यों में गुड गर्वेनेंस लाना होगा तभी हमें आपने कार्यों को बेहतर तरीके से कर सकते है। उन्होनंे कहा कि कालेज की भूमि सम्बन्धी जो भी लंबित मामले हैं उन्हें यथा शीध्र उनका समाधान कर लिया जाय। उन्होंने कहा कालेज के भीतर जो भी निर्माण किये जाने है उनका प्रस्ताव समय से बनाकर शासन को प्रेषित किया जाय ताकि निर्माण समय से पूर्ण हो सके। इस दौरान कालेज के प्रभारी कुलसचिव डा0 अजीत सिंह द्वारा आयुक्त महोदय को कालेज की अनेक समस्याओं से अवगत कराया गया। जिनमें भूमि सम्बन्धी, निर्माण कार्य, आउससोर्स कार्मिको के वेतन दिये जाने तथा उनको उपनल में समायोजित किये जाने, शिक्षको के नियमितकरण, पदोन्नित, छात्र-छात्राओं के रहने हेतु आवास, कालेज की सुरक्षा दीवार, कालेज की आन्तरिक सड़को के निर्माण सम्बन्धी अनेक बिन्दु थे जिस पर आयुक्त ने उक्त बिन्दुओं को तय समय के अन्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
बैठक में आयुक्त कुमाऊ मण्डल ने प्रभारी कुल सचिव को निर्देश दिये कि कालेज की मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाय ताकि यहां पर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शिक्षा का अच्छा माहौल मिल सके। उन्होंने रोजगार परक शिक्षा को बढावा दिये जाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिये कि हमें अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा दिला सके। आयुक्त ने कहा कि कालेज के जो भी आन्तरिक मामले है उनका निस्तारण एक कार्य योजना बनाकर उनका निस्तारण तय समय में कर दिया जाय ताकि कालेज में पठन-पाठन कार्य बाधित न हो। उन्होंने कहा कि एक माह के भीतर जिलाधिकारी द्वारा आज के बैठक में दिये गये दिशा-निर्देशों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक में क्षेत्रीय विधायक महेश नेगी द्वारा आयुक्त मण्डल को कालेज की अनेक समस्याओं से आयुक्त को अवगत कराया जिस पर उन्होंने समस्याओं के निस्तारण का आश्वसन दिया। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, उपजिलाधिकारी द्वाराहाट आर0के0 पाण्डे, प्रभारी कुल सचिव प्रो0 अजीत सिंह, प्रो0 वरूण काकड, प्रो0 राजेन्द्र भारती, प्रो0 रूद्र गुप्ता, प्रो0 आर0के0 सिंह, जगदीश बुधानी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button