जलनिगम, जलसंस्थान को एमआईएस पर डाटा एन्ट्री का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने जल निगम एवं जल संस्थान को एमआईएस पर डाटा एन्ट्री का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने को निर्देशित किया। उन्होेंने जल जीवन मिशन हेतु कम्यूनिकेशन मैनेजर एवं डीडब्लूएससी के लिए डेटा मैनेजर रखे जाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि 15 मार्च 2021 तक अनिवार्य रूप से एक्शन प्लान तैयार कर लिया जाए। उन्होनें निर्देश दिए कि ग्राम स्तर पर सेनिटेशन कमेटी का गठन एवं सेनिटेशन प्लान तैयार किया जाए। उन्होंने कहा स्कूल, आंगबाड़ी में पानी कनेक्शन का कार्य पूर्ण हो चुका तथा सार्वजनिक स्थानों, सरकारी भवन, चिकित्सालय, धर्मशाला में पानी का कनैक्शन को आच्छादित कर लिया जाए। उन्होंने जल निगम एवं जल संस्थान के अधिकरियों को निर्देशित किया की उनके द्वारा जो प्रस्ताव प्रस्तुत किए जा रह हैं उनकी विभागीय टीएसी कराने के उपरान्त ही प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को कहा कि फेज-1 फेज-2 के आंगणन जोड़कर गाइडलाईन के अनुसार एफएसटीसी की कीमत निर्धारित करना आवश्यक है, यदि किन्ही स्थानों पर कीमत गाईडलाईन से अधिक आ रही है तो उसका पूर्ण विवरणध्औचित्य प्रस्ताव में स्पष्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि जलग्राम रंगेऊ और दुधली में जल निगम को स्रोत चिन्हित करने तथा मुख्य विकास अधिकारी को कहा कि सभी को जिम्मेदारियां बांटते हुए शून्य वेस्ट वाटर बनाने के लिए जो कार्य योजना है उसका पूर्ण विवरण एवं आंगणन तैयार करवा लिया जाए। उन्होंने ग्राम गुमानीवाला, बड़कोट, माजरीग्रान्ट, राजावाला, कुन्जाग्रान्ट, डाकपत्थर, बांदावाला, दुधली, कुआंवाला, बड़ोवाला, खेरीकला, गौरीमाफी आदि स्थानों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान नमित रमोला, मीसा सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।