Uttarakhand
उद्योग में कौशल की आवश्यकता’ विषय पर तुलाज़ में सत्र किया गया आयोजित
देहरादून: तुलाज़ इंस्टिट्यूट के मैकेनिकल इंजीनियरिंग सोसायटी ने आज ‘उद्योग में कौशल की आवश्यकता’ विषय पर एक विशेषज्ञ वार्ता सत्र का आयोजन किया। सत्र तुलाज़ इंस्टिट्यूट के अलुम्नस और मर्सिडीज बेंज़ के ग्राहक सेवा सलाहकार गौरव सुगंध द्वारा लिया गया।
ऑनलाइन आयोजित वार्ता सत्र में कुल 60 छात्रों ने भाग लिया। विशेषज्ञ वार्ता का उद्देश्य आवश्यक कौशल को समझना रहा, जो वर्तमान युग में उद्योग में आवश्यक है। सत्र के दौरान, गौरव ने छात्रों को आवश्यक तकनीकी कौशल के बारे में समझाया जो मर्सिडीज या किसी अन्य बहुराष्ट्रीय कंपनी के साथ जुड़ने के लिए आवश्यक हैं।