हिमाचल प्रदेश से तस्करी कर लायी जा रही 15 लीटर कच्ची शराब के साथ पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार
देहरादून। वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में *अभियान* को सफल बनाने हेतु *अवैध मादक पदार्थों व अवैध शराब की तस्करी एवं बिक्री* करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर *वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर* क्षेत्र में रवाना किया गया इसी क्रम में उ0नि0 कुन्दन राम चौकी प्रभारी डाकपत्थर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनाँक 23/24.10.20 की रात्रि में चौकी डाकपत्थर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मेहुवाला खालसा से एक व्यक्ति को *15 लीटर कच्ची* शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति ने शराब हिमाचल प्रदेश से छिपकर लाना बताया गया, अभियुक्त के विरुद्ध चौकी डाकपत्थर कोतवाली विकासनगर में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त पूर्व में कई बार शराब की तस्करी में जेल का चुका है। अभियान लगातार जारी है।