Uttarakhand
सरकारी खाद्यान्न सामग्री की धांधली के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
देहरादून। आज दिनांक 19/01/2021 को पूनम रावत सप्लाई इंस्पेक्टर रियल हेड विकासनगर देहरादून द्वारा थाना पर आकर एक लिखित तहरीर देकर बताया कि दिनांक 18/01/2021 को ट्रक संख्या यूके 07-CC 2193 वाहन चालक सोनू द्वारा चावल के कट्टे विकास नगर से आंतरिक गोदाम नैनबाग हेतु भेजे जा रहे थे वादिनी को विपणन निरीक्षक मोनिका अरोड़ा द्वारा बताया गया कि ट्रक संख्या यूके 07 सी सी 2193 के चालक द्वारा सरकारी खाद्यान्न के कटे बनाकर अन्य टैंपू में लदवाने का कार्य किया जा रहा है जिस पर उनके द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की पुष्टि करते हुए सरकारी खाद्यान्न का वजन कराया गया तो कुल खाद्यान्न में से 03.17 कुंटल खाद्यान्न कम पाया गया।
उक्त प्रकरण में वादिनी की लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर आज दिनांक 19/01/2021 को वाहन चालक सोनू के विरुद्ध धारा 03/07 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है अभियोग में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा तत्काल टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही हेतु घटनास्थल पर रवाना किया गया गठित पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नामजद अभियुक्त सोनू को गिरफ्तार किया गया है।
यहां पर सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या इसके पीछे के उन सभी आरापियों को भी गिरफ्तार किया जायेगा जिनके यहां यहां यह माल पहंुचाया जा रहा था व जिनके यहां से लाया जा रहा था।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
सोनू पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम पुरसोलगांव थाना चंबा टिहरी गढ़वाल उम्र 28 वर्ष
*बरामदी*
1- ट्रक संख्या यूके 07-CC- 2193 मय खाद्यान्न सामग्री