सीएचडी कैमिकल्स के तीसरी तिमाही के अच्छे परिणाम घोषित
देहरादून। कैमिकल्स तथा डाई मेन्युफेक्चरिंग, ट्रेडिंग तथा डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी, बीएसई में सूचीबद्ध सीएचडी कैमिकल्स लिमिटेड, ने अपने अनऑडिटेड तीसरी तिमाही के परिणामों की घोषणा की। इस घोषणा के अनुसार कम्पनी का सकल लाभ पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 262 प्रतिशत बढ़कर 31.70 लाख पर पहुँच गया, ईपीएस पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 0.08 रूपये (वित्तीय वर्ष 20 की तीसरी तिमाही) से बढ़कर 0.31 रूपये (वित्तीय वर्ष 21 की तीसरी तिमाही) हो गया। यदि पिछले वर्ष की तिमाही की तुलना में देखें तो, लाभ 280 प्रतिशत बढ़ा और ईपीएस 0.08 रूपये (वित्तीय वर्ष 20 की तीसरी तिमाही) से बढ़कर 0.31 रूपये (वित्तीय वर्ष 21 की तीसरी तिमाही) बढ़ गया। 31 दिसम्बर 2020 को समाप्त होने वाली तिमाही के लिए टर्नओवर, 2023. 57 लाख रुपए पर पहुंच गया। उल्लेखनीय है कि कम्पनी, टैक्सटाइल इंडस्ट्री, लेदर तथा पेपर इंडस्ट्रीज के लिए इंडस्ट्रियल कैमिकल्स एवं डाई तथा इसके साथ ही कंस्ट्रक्शन कैमिकल्स भी बनाती है। कम्पनी उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला की पेशकश करती है, जिसमें ऑक्जिलरीजरू डाइंग, इजी केयर फिनिशिंगयफिनिशिंगय फ्लेम रिटार्डेन्टय ऑक्जिलरीजरू ऑप्टिकल ब्राइटनरय पिग्मेंट प्रिंटिंगय वाटर रिपेलेंटय एसिड डाईय डायरेक्ट डाईय डिजिटल प्रिंटिंग के लिए स्याहीय वेट डाईय एन्टीफोमिंग डिटर्जेंट तथा बेसिक कैमिकल्स शामिल हैं।