हल्द्वानी में ’कामधेनू कलर मैक्स शीट’ का नया प्लांट शुरु
देहरादून/हल्द्वानी। कामधेनू लिमिटेड ने हल्द्वानी, उत्तराखंड में एक नई विनिर्माण इकाई का उद्घाटन किया। इस प्लांट में ’कामधेनू कलर मैक्स’ ब्रांड की उच्च क्वालिटी वाली कलर कोटेड शीट का उत्पादन किया जाएगा। 1000 मीट्रिक टन प्रति माह की क्षमता वाला यह प्लांट कंपनी को उत्तराखंड में कलर कोटेड शीट्स की बढ़ती मांग को पूरा करने में मददगार बनेगा। इस प्लांट से उत्तराखंड और उससे लगने वाले उत्तर प्रदेश के इलाकों में रोजगार के परोक्ष एवं अपरोक्ष अवसर उत्पन्न होंगे जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान होगा।
कंपनी की कारोबारी योजनाओं के बारे में कामधेनू लिमिटेड के निदेशक सुनील अग्रवाल ने कहा, ’’कोविड-19 लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था में धीरे-धीरे वापसी देखने को मिल रही है तथा प्रदेश में आवास एवं इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में मांग वृद्धि हो रही है। इसलिए हम इस क्षेत्र में अपनी हाई क्वालिटी कलर कोटेड शीट्स की उत्पादन क्षमता में इजाफा कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, ’’अंतर्राष्ट्रीय मानकों के समकक्ष कामधेनू कलर मैक्स रिहाइशी और औद्योगिक परियोजनाओं में रूफिंग व क्लैडिंग के लिए खूबसूरत समाधान पेश कर रही है।