Uttarakhand

आधार कार्ड, पर्सनल लोन व बिजनेस लोन आदि दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून। दिनांक 04-12-2020 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत आढ़त बाजार पर दीवारो पर अज्ञात अभियुक्तो द्वारा प्रधानमंत्री योजना के अन्तर्गत आधार कार्ड लोन,पर्सनल लोन व बिजनेस लोन के पोस्टर लगाकर आम लोगो को धोखे मे रखकर  बेईमानी  से धन अर्जित के उदेश्य से लगाये थे जिसके सम्बन्ध मे  प्रारम्भ की गयी तो जांच मे प्रथम दृष्टया प्रकरण धोखाधडी का प्रकाश मे आया, जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 354/2020 धारा 420 अज्ञात कायम कर विवेचना प्रारम्भ की गयी अभियोग के अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून के निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम/क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी के नेतृत्व मे टीमे गठित की गयी जिसमे टीमो द्वारा
1-  पोस्टरो मे अंकित  मोबाईल नम्बर धारको के सम्बन्ध मे जानकारी की गयी तथा उनको जारी करने वाली कम्पनी व व्यक्तियो के सम्बन्ध मे जानकारी कर उ0प्र0 व पंजाब व हरियाणा मे दबिश देने हेतु अलग- अलग टीमे गठित कर रवाना किया गया तथा लगातार एस0ओ0जी तन्त्र व मुखविरगणो से सम्पर्क कर उक्त व्यक्तियो के सम्बन्ध मे सूचना एकत्रित की गयी तथा
2-  इस दौरान धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियो के द्वारा किन–किन लोगो से धोखाधड़ी की गयी इस सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त की जाती रही तथा सैकड़ों लोगो से सर्विलान्स के माध्यम से उक्त अपराधियो के सम्बन्ध मे जानकारी एकत्रित की गयी ।
3-  विवेचना/जांच के दौरान अभियुक्तों द्वारा लगातार अपने मोबाईल व स्थान को परिर्वतित किया जाता रहा, जिस पर पुलिस टीमो द्वारा अतिरिक्त सतर्कता बरती जाती रही ।
      उपरोक्त सभी बिन्दुओ पर सभी टीमो द्वारा गहनता से छानबीन की गयी तथा मैनुवली मुखविर सक्रिय किये गये मुखविरो से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण का मुख्य आरोपी  साहिल गोयल पुत्र देवेन्द्र गोयल  निवासी ग्राम हांसी जिला हिसार हरियाणा है जो वर्तमान मे ढकोली पंजाब मे रहना/मौजूद होना बताया गया इस सूचना पर टीम द्वारा अभियुक्त को पीर मुछला रोड ढकोली पंजाब से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के साथ उक्त धोखाधड़ी मे लिप्त अन्य अभियुक्त नवीन गुणपाल पुत्र ईश्वर सिह गुणपाल निवासी ग्राम जाडंली कला थाना फतियाबाद  हरियाणा हाल निवासी ढकोली पंजाब को भी गिऱफ्तार किया गया ।
             उ0प्र0 रवाना टीम द्वारा  उक्त मुकदमे मे प्रकाश मे आये अन्य अभियुक्त गणो के सम्बन्ध मे लागातार एस0ओ0जी व मुखविरो के माध्यम से जानकारी एकत्रित की जाती रही थी तथा मुरादाबाद,बरेली,नोयडा, दिल्ली तथा गाजियाबाद उ0प्र0 में  दबिसे दी गयी तो उक्त घटना मे उपरोक्त अभियुक्त साहिल आदि को फर्जी सिम उपलब्ध कराने वाले अभि0 पवन सिह पुत्र स्व अरविन्द सिह निवासी विटौरा थाना फतेगंज पश्चिमी जिला बरेली उम्र 26 वर्ष 2- शरदवीर सिह पुत्र स्व प्रेमकुमार सिह निवासी मौहल्ला विटौरा थाना फतेहगंज पश्चिम जिला बरेली उ0प्र0 को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया ।
*पूछताछ का विवरण* :  अभियुक्त गणो द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि साहिल गोयल तथा नवीन गुणपाल आपस मे दोस्त है साहिल गोयल का हिसार हरियाणा मे कपड़ो का कारोबार था जिसमे उसे लागातार घाटा होता चला गया जब वह अत्यधिक कर्ज मे डूब गया था उस समय उसके पास लोन उपलब्ध कराने के सम्बन्ध मे एक कॉल आयी तो अभियुक्त द्वारा भी लोगो से इसी प्रकार कॉल कर ठगी करने का विचार आया तथा इसके बाद साहिल गोयल द्वारा नवीन गुणपाल को इस सम्बन्ध मे बताकर लोगो से पैसे ठगने की योजना बनाई । चूंकि अभियुक्तगणो को इस प्रकार के काम करने के लिये अलग-अलग मौबाईल सिम की आवश्यकता थी जिस कारण हमारे द्वारा दोस्तो से सम्पर्क किया गया तो अभियुक्ता के दोस्त प्रवीण कुमार पुत्र सुखवीर कुमार निवासी जिरखपुर पंजाब व मंजीत चौधरी पुत्र वेद प्रकाश चौधरी निवासी बरेली उ0प्र0व जयगंगवार पुत्र प्रमोद कुमार गंगवार निवासी सिकोवाली  बरेली उ0प्र0 व सोहन लाल निवासी मीरगंज जिला बरेली उ0प्र0 द्वारा फर्जी सिम उपलब्ध कराये गये । इनके द्वारा उपलब्ध कराये गये  फर्जी सिमो से इन्श्योरेंस पॉलिसी व लोन के सम्बन्ध में ग्राहकों को फोन किया जाता था और ग्राहक को लोने लेने तथा बन्द इन्श्योरेन्स पॉलिसी को दुबारा चालू करने के लिए कंडिशन बतायी जाती थी । यदि कोई ग्राहक इन्श्योरेन्स पॉलिसी मे रूचि रखता तो उससे सिक्योरिटी की धनराशि बताये गये बैक खाता संख्या में जमा करवायी जाती थी। अभियुक्तगणों द्वारा प्रधानमंत्री योजना के द्वारा आधार कार्ड लोन, पर्सनल होम लोन व बिजनेस लोन उपलब्ध कराने से सम्बन्धित फर्जी पाम्पलेट छपवाये गये, जिसे हमारे द्वारा उत्तराखण्ड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व उत्तर प्रदेश में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर चिपकाये गये। जिसके माध्यम से करीब 120 लोगों द्वारा हमसे सम्पर्क किया गया व हमारे द्वारा बताये गये खातों में लाखों रूपये इन लोगो द्वारा जमा किये गये।  जिन सिमों से हम ग्राहक से बात करते थे वे सभी सिम फर्जी होते थे तथा इन फर्जी सिमो को कुछ दिन इस्तेमाल करने के बाद हम इन्हें बन्द कर देते थे तथा अपना स्थान भी बदल देते थे जिससे हम अब तक पकड़े नही गये थे। हमारी योजना भारत के अन्य राज्यों में भी इसी प्रकार के अपराधो को अंजाम देन की थी। अपनी इस योजना को अजांम देने से पहले ही हमें दून पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-  साहिल गोयल पुत्र देवेन्द्र गोयल  निवासी ग्राम हांसी जिला हिसार हरियाणा है जो वर्ममान मे ढकोली पंजाब ।
2-  नवीन गुणपाल पुत्र ईश्वर सिह गुणपाल निवासी ग्राम जाडंली कला थाना फतियाबाद  हरियाणा हाल निवासी ढकोली पंजाब।
3-  पवन सिह पुत्र स्व अरविन्द सिह निवासी विटौरा थाना फतेगंज पश्चिमी जिला बरेली उ0प्र0
4-   शरदवीर सिह पुत्र स्व प्रेमकुमार सिह निवासी मौहल्ला विटौरा थाना फतेहगंज पश्चिम जिला बरेली उ0प्र0 को गाजियाबाद उ0प्र0।
बरामदगी का विवरण
अभियुक्तगणो के कब्जे से तीन अलग-अलग मोबाइल तथा विभिन्न राज्यों के आठ सिम कार्ड बरामद किये गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button