विधानसभा अध्यक्ष ने 50 जरूरतमंद लोगों को राशन की किट वितरित की
ऋषिकेश/देहरादून। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चक जोगीवाला ग्राम सभा में आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 50 जरूरतमंद लोगों को राशन की किट वितरित की।उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई को इसी जज्बे के साथ जारी रखते हुए हमें दैनिक क्रिया कलापों पर जुटकर अपनी आर्थिकी को भी मजबूत करना होगा।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र मैं ठप पड़े विकास कार्यों को तेजी से प्रारंभ किया जा रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन का सभी पर बुरा प्रभाव पड़ा है परंतु अब हमें इससे उबर कर अपने को मजबूत करना होगा।इस दौरान उन्होने क्षेत्र की जनसमस्याओं को भी सुना। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी, डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, प्रधान संगठन के अध्यक्ष सोबन सिंह कैंतुरा, प्रधान भगवान सिंह महर, प्रधान कमलजीत कौर, आनंद सिंह, वैशाख सिंह, शैलेंद्र रांगड़, हुकुम सिंह पवार, समा पवार, अनीता राणा, अमर खत्री, प्रमोद रावत सहित अन्य लोग उपस्थित थे