Uttarakhand

लापता नाबालिग को पुलिस ने जनपद हरिद्वार किया सकुशल बरामद

देहरादून।  दिनांक 15/07/20 को वादिनी नि0 रायपुर देहरादून द्वारा एक प्रार्थना पत्र जो कि खुद की भतीजी कु0 मीना *(काल्पनिक नाम)* उम्र 15 वर्ष  के बिना बताए दिनांक 09/07/20 को सुबह 6:00 बजे घर से कहीं चले जाने तथा काफी तलाश करने पर भी नहीं मिलने के संबंध में दिया गया, उक्त सूचना पर मु0अ0स0 154/20 धारा 365 आईपीसी पंजीकृत की गई। जिसकी विवेचना उ0नि0 सुमेर सिंह के सुपुर्द की गई। पीड़िता/अपहर्ता की बरामदगी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम का गठन करने तथा शीघ्र पीड़िता की तलाश व विवेचना का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया था।
      आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के दिशा निर्देशन में तथा थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर पीड़िता की तलाश हेतु संभावित स्थानों हेतु रवाना किया गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा तलाश हेतू अथक प्रयास करते हुए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तथा आसपास के लोगों से पूछताछ से कु0 मीना का हरिद्वार जाना ज्ञात हुआ। हरिद्वार जाकर 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज व लोगों से पूछताछ करते हुए कु0 मीना का दादूपुर गोविंदपुर थाना रानीपुर हरिद्वार में असलम व उसकी पत्नी अरीबा परिवार के साथ रहना पाया गया। कु0 मीना को मौके से  बरामद कर उससे पूछताछ करने पर उसके द्वार बताया गया  कि मैं दिनांक 09/07/20 को घरवालों से नाराज होकर हरिद्वार आई, हरिद्वार में इधर उधर घूमने पर मुझे असलम व उनका परिवार मिला, मैंने उन लोगों से खाने और रहने की मदद मांगी तो उन लोगों ने मुझे अपने साथ अपने घर पर रखा। उन लोगों को मैंने अपने बारे में नहीं बताया तथा उन लोगों ने मेरी सूचना संबंधी चौकी गैस प्लांट को बताई। तब तक आप व मेरा परिवार मेरे पास आ गया था।मुझे अपने साथ पुलिस देहरादून ले आई।
      पीड़िता कु0 मीना को सकुशल बरामद कर CWC हरिद्वार के समक्ष पेश किया गया तथा पीड़िता का मेडिकल कराया गया।  धारा 161 crpc के बयान तथा धारा 164 crpc के बयानों के आधार पर पीड़िता कु0 मीना उम्र 15 वर्ष के साथ किसी अपराध का होना नहीं पाया‌ गया तथा पीड़िता द्वारा भी अपने साथ किसी प्रकार के अपराध का होना नहीं बताया गया।  माननीय  न्यायालय के आदेश अनुसार पीड़िता को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिवार जनों द्वारा खुशी व्यक्त करते हुए पुलिस कार्य की सराहना की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button