Uttarakhand
सरस्वती विहार मंदिर से चोरी करने वाला शातिर चोर , चोरी के रुपयों सहित गिरफ्तार
देहरादून। दिनांक 02 .09.2020 को वादी श्री पंचम सिंह बिष्ट निवासी सरस्वती विहार अजबपुर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून द्वारा एक तहरीर थाना नेहरू कॉलोनी पर दी गई कि सरस्वती विहार क्षेत्र अंतर्गत स्थित शिव शक्ति मंदिर से रात्रि के समय किसी अज्ञात चोर द्वारा मंदिर के दानपात्र से रुपए चोरी कर ले गए हैं। दिनांक 01.09.2020 को जब सुबह आकर मंदिर के पंडित जी ने ताला खोला तो मंदिर के अंदर दानपात्र से रुपए चोरी होना पाया गया, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 296/ 2020 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रारंभ की गई, एवं अनावरण हेतु थाना हाजा से पुलिस टीम का गठन किया गया, दौराने विवेचना दिनांक 03.09.2020 को पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर खास की मदद से अजबपुर फाटक के पास रेलवे पटरी से *अभियुक्त मयंक उर्फ नोनू पुत्र पवन निवासी लोअर नथनपुर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 19 वर्ष* को चोरी किए गए रुपयों *कुल 12680 रुपयों* सहित गिरफ्तार किया गया, चोरी किए गए रुपयों की बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में *धारा 411 भादवी की बढ़ोतरी की गई।
*पूछताछ का विवरण*
—————————— —
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा नशे की पूर्ति के लिए उसे पैसों की जरूरत थी जिस कारण उसके द्वारा सरस्वती विहार चौक पर स्थित शिव शक्ति मंदिर दानपात्र से रुपए चोरी कर चोरी की घटना को अंजाम देना बताया, *अभियुक्त से बरामद रुपयों संबंध में पूछताछ पर अभियुक्त ने कुछ रुपए खर्च हो जाना बताया है*।
*बरामदगी*
…………..
12680/- रुपये
*नाम पता अभियुक्त*
—————————-
मयंक उर्फ नोनू पुत्र पवन निवासी लोवर नथनपुर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून, उम्र 19 वर्ष ।