News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
दून में क्वारेंटीन सेंटरों में रखे गए लोगों की भोजन व्यवस्था व सेनिटाइजर पर 70,48691 रू की धनराशि व्यय की गई
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जनपद में वर्षाकाल के दौरान घटित दैवीय आपदा में हुई क्षति यथा मकान क्षतिग्रस्त,फसल क्षतिग्रस्त, भूमि कटाव, अहैतुक देय, अनुग्रह देय सहायत अन्तर्गत प्रभावितों को मुआवजा एवं कोविड-19 महामारी में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए क्वारेंटीन सेन्टर में रखे गये व्यक्तियों के भोजन व्यवस्था व सेनिटाइजर एवं अन्य आवश्यक सामग्री पर कुल 70,48691 रू0 की धनराशि व्यय की गई, जिनमें तहसील ऋषिकेश में 1,17,920, तहसील त्यूनी में 1,65,720, विकासनगर 46,800, चकराता में 8,76,998, कालसी में 2,28,934, डोईवाला में 5,46,424, देहरादून सदर क्षेत्रान्तर्गत 5065895 रू0 की धनराशि व्यय की गई।