स्पीकर ने पेयजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
ऋषिकेश। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं की प्रगति के संबंध में जल संस्थान के अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक की वहीं क्षेत्र में प्रस्तावित योजनाओं पर चर्चा भी की। इस दौरान जल संस्थान विभाग के अधिशासी अभियंता नामित रमोला मौजूद थे।
बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतीतनगर रायवाला क्षेत्र में 18 करोड़ रुपये लागत एवं खदरी खड़कमाफ में 10 करोड़ रुपये की लागत की पेयजल योजना की प्रगति से संबंधित आख्या अधिकारियों से ली।विधानसभा अध्यक्ष ने इन योजनाओं के अंतर्गत निर्मित होने वाले ओवरहेड टैंक, ट्यूबेल के निर्माण एवं पाइप लाइन बिछाए जाने के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली साथ ही निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देशित भी किया। इस दौरान श्री अग्रवाल ने कुंभ निधि से ऋषिकेश क्षेत्र में स्वीकृत पेयजल योजनाओं से हो रहे विकास कार्यों को लेकर जल संस्थान के अधिकारियों के संग समीक्षा की।विधानसभा अध्यक्ष ने कुंभ मेला- 2021 के अंतर्गत ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में 2 करोड़ 68 लाख 36 हजार रुपये की लागत से 11 जेनरेटर सेट लगाये जाने, 3500 लीटर के 2 वाटर टैंक को क्रय किये जाने एवं नगर निगम के विभिन्न वार्डों में 20 बोरवेल के निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने गुमानीवाला एवं कृष्णानगर कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति के लिए विभाग द्वारा प्रस्तावित योजना के संबंध में भी अधिकारियों से बात की।