Uttarakhand
492 वर्षों के संघर्ष के बाद राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है :-बिजेन्द्रसिंह नेगी
देहरादून। आज अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल देहरादून द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गांधी पार्क में राम जन्मभूमि राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के उपलक्ष में मिष्ठान वितरण व दीपदान का कार्यक्रम किया महानगर अध्यक्ष मनीष कुलियाल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता गांधी पार्क में एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंगदल बिजेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि 492 वर्षों के संघर्ष के बाद राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है जो आनंद का विषय है चार लाख बलिदानों के बाद आज हिन्दू समाज का सपना साकार होने जा रहा है, सन 1984 में राम जन्मभूमि का ताला खुलवाया गया ,सन 1989 में रामशिला पूजन का कार्यक्रम हिन्दू समाज व हिन्दू शक्ति ने किया व आज 5 अगस्त सन 2020 को भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन का कार्यक्रम हो रहा है, हजारों कार सेवको राम भक्तो के बलिदान के उपरांत आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है यह आनंद का विषय है हिंदुओं की विजय का प्रतीक है ,हिंदुओं में उत्साह की लहर है पूरे देश में हिंदू समाज आज दीपावली मना रहा है जैसे त्रेतायुग में भगवान राम के वनवास से लौटने पर अयोध्या में दीपावली मनाई गई जिसे आज भी दीपावली के रूप में पूरा हिंदू समाज मनाता है ,उसी तरह दीपावली का माहौल आज भी बना हुआ है 6 दिसंबर 1992 को बाबरी विध्वंस के बाद से लगातार कोर्ट में संघर्ष करते रहे ,डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया के नेतृत्व में 20 21 और 22 अक्टूबर चलो अयोध्या का आह्वान किया जो अयोध्या राम मंदिर निर्माण का अंतिम आंदोलन हुआ धारा 370 कश्मीरी हिंदू को पुनः स्थापित करना अयोध्या, मथुरा, काशी तीनो लेंगे एक साथ इन मांगों के साथ अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद समय-समय पर आंदोलन करता रहा अयोध्या तो हमने लड़ कर ले लिया ,अब मथुरा ,काशी भी ले लेंगे
महानगर अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंगदल मनीष कुलड़ियाल ने कहा कि हिंदु समाज में उत्साह का माहौल है आनंद ही आनंद है समस्त हिंदू समाज में राम मंदिर निर्माण को लेकर खुशी की लहर है।
विभाग अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंगदल कृपाल सिंह नेगी जी के नेतृत्व में धर्मपुर मार्केट में दुकानदारों को 5–5 दीपक वितरित किए गए और उनसे आग्रह किया गया कि आज रात्रि में दुकानों में 5–5 दीपक जलाकर दीपावली मनाये और कार्यकर्ताओं ने आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी व्यक्त की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह नेगी किरपाल सिंह नेगी महानगर उपाद्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद विष्णु गोयल ,मनीष कुलड़ियाल, मनोज राणा,हर्षित, हितेश,शिवम,आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।