News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
हरेला पर्व पर निबंध प्रतियोगिता में 1034 बच्चों ने ने किया प्रतिभाग
देहरादून । उत्तरांचल पंजाबी महासभा हरेला पर्व पर पेंटिंग, स्पीच प्रतियोगिता के बाद निबंध प्रतियोगिता में 1034 भिन्न भिन्न स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया । कक्षा4 से 6तक 200 शब्द कक्षा 7से9 तक 300 शब्द और कक्षा 10से12 तक 500 शब्दों का निबंध लिखना था।
य़ह प्रतियोगिता प्रदेश अध्यक्ष श्री घई जी के नेतृत्व में हरेला अध्यक्ष डॉ प्रेम कश्यप जी के द्वारा इस का आयोजन किया गया। रुद्रपुर, हल्द्वानी, हरिद्वार, रूड़की और देहरादून के छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।जी. एस. आनंद प्रदेश संगठन मंत्री व गढ़वाल प्रभारी ने बताया कि 28 जुलाई तक सभी के परिणाम घोषित किए जाएंगे । प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार बच्चों को सम्मानित किया जाएगा और जिन बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया है उन्हें सर्टिफिकेट दिए जाएंगे, हमारे वृक्षारोपण का कार्य भी जोरों शोरो से चल रहा है । डॉ. प्रेम कश्यप, जी. एस. आनंद, जतिन सेठी, पी. एस. कोचर, बलदेव जयसवाल, जसबीर सिंह बग्गा, नरेंद्र सेठ, अमरजीत सिंह कुकरेजा, विजय तुली आदि का सहयोग रहा ।