आत्मनिर्भर भारत अभियान आधुनिक भारत की पहचान बन रहाः सीताराम भट्ट
देहरादून। आत्मनिर्भर भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है, जो भारतवर्ष को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत अभियान न केवल कोविड-19 महामारी संकट से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है बल्कि एक आधुनिक भारत की पहचान भी बन रहा है।
परेड ग्राउंड स्थित भाजपा के महानगर कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा के महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने कहा कि एक ओर आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत एमएसएमई के कल्याण के लिए 16 योजनाएं लागू की गई हैं, वहीं दूसरी ओर गरीबों, दलितों, श्रमिकों और किसानों के लिए भी कई कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे हर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी लिखी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आह्वान किया गया वोकल फाॅर लोकल एंड मेक इट ग्लोबल का अभियान देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा। यह स्थानीय उद्यमियों और और व्यवसाइयों को सशक्त बनाएगा। महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के कल्याण एवं रोजगार सृजन करने के लिए तीन लाख करोड़ रुपये के कोलेटरल फ्री लोन की घोषणा की गई थी। 1 जुलाई तक एमएसएमईएस और अन्य व्यवसायों की 30 लाखे से अधिक इकाइयों को आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के तहत 1.10 लाख करोड़ से अधिक के ऋण स्वीकृत किए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त एमएसएमईएस के लिए 50.000 करोड़ रुपये का एक फंडस आॅफ फंड भी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से देश के गांव, गरीब, मजदूर, और किसानों की मदद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1.70 लाख करोड़ रुपये की घोषणा की थी। इसके तहत प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि की अग्रिम किस्त किसानों के खतमे में जमाा की गई। महिला जन-धन खाताधारकों के एकाउंट में 500-500 रुपये की तीन किस्तें डाली गई। पत्रकार वार्ता में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की गई कई लोककल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। पत्रकार वार्ता में भाजपा के महानगर महामंत्री रतन सिंह चैहान, सत्येंद्र सिंह नेगी, मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल आदि उपस्थित रहे।