News UpdateUttarakhand
जल संस्थान की लापरवाही की वजह से जनता पानी को हो रही परेशानः सुनील सेठी
हरिद्वार। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी के नेत्रत्व में व्यापारियो ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जल संस्थान की लापरवाही को लेकर विभाग के खिलाफ खड़खड़ी में विरोध जताया। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बताया कि रोजाना पानी की किल्लत उतरी हरिद्वार के कई इलाकों में सुबह से रात्रि तक रहती है, आज भी यही हाल है। पिछले कुछ दिनों से रोजाना विशेषकर उतरी हरिद्वार के कई इलाकों के साथ साथ पूरे शहर में पानी की किल्लत बनी हुई है।
बीते दिन भी सुबह से रात्रि 12 बजे तक पानी के लिए उतरी हरिद्वार के कई इलाकों में भारी परेशानी जनता को उठानी पड़ी । ऐसा हाल बहुत दिनों से चल रहा है विभाग लाइन टूटने की बात कह कर पल्ला झाड़ता है । दिन के समय कोई सूचना जनता को नही दी जाती न ही टैंकर की व्यवस्था विभाग उपलब्ध करवा रहा है । खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा, विनोद गिरी एवं आकाश भाटी ने संयुक्त रूप से कहा कि पानी को लेकर लगातार जनता परेशानी झेल रही है लेकिन कोई सुध लेने वाला नही। पीने को पानी नही मिल रहा लापरवाह अधिकारी पूरे दिन में कार्य नही निपटाते लापरवाही ओर धीमी गति की वजह से रोजाना पिछले एक सप्ताह से रात्रि तक सप्लाई बंद हो रही है जिसकी वजह से भारी दिक्कते उठानी पड़ रही है अगर जल्द व्यवस्था नही सुधरी तो जल संस्थान के कार्यालयों के बहार धरना लगाया जाएगा। विरोध जताने वालों में मुख्य रूप से धर्मपाल प्रजापति, विशाल मलिक,भूदेव शर्मा, अनुज कुमार,मनीष धीमान, ऋषभ वशिष्ट, सोनू सुखीजा, हेमंत कुमार, रविन्द्र चैहान, दीपक मेहता,प्रदीप कुमार,पंकज माटा, जितेंद्र सिंह, अशोक वर्मा, रोहित भसीन, गणेश शर्मा, राजेश शर्मा, जितेंद्र चैरसिया, नाथीराम सैनी,इंद्रजीत सिंह मुख्य रूप से उपस्तिथ रहे।