विधानसभा अध्यक्ष ने 102 जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित किए
ऋषिकेश। श्री राम साधक आश्रम, ऋषिकेश के माध्यम से आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बनखंडी क्षेत्र में 102 जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित की। इस दौरान श्री अग्रवाल ने जनता से आह्वान किया कि अब हमें सजग एवं सतर्क रहकर अपने लिए अपनों के लिए अपने प्रदेश के लिए कोरोना के विरुद्ध इस जंग को अनुशासित होकर जीतना है।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने श्री राम साधक आश्रम का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि आश्रम द्वारा लॉकडाउन के दौरान से लगातार जरूरतमंद लोगों की सेवा की जा रही है। उन्होने कहा कि सामाजिक संगठन और सेवाभावी आम नागरिकों ने भूखों के मसीहा बनकर उनका पेट भरने का काम किया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सामाजिक संगठनों, स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने जो समन्वय बनाया उससे सभी कार्य सफल रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित जनता को जागरूक करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाए। लोग मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें।उन्होंने कहा की बाहर फंसे अधिकांश लोग वापस आ चुके हैं। क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे काफी लोग अपने घर चले गए हैं। अब सभी को सचेत व सजग रहने की जरूरत है। इस अवसर पर श्री राम साधक आश्रम की कोऑर्डिनेटर माधवी गैरोला, नगर निगम पार्षद शिव कुमार गौतम, सुमित पवार, पार्षद राजेश कुमार, पार्षद अनीता रैना, राजू नरसिम्हा, राकेश पाल, धर्मेंद्र जाटव, लक्ष्मी गौड, रजनी गुसाईं सहित अन्य लोग उपस्थित थे