नासिक सिटी पुलिस और अक्षय कुमार ने पुलिस बल के स्वास्थ्य और फिटनेस की निगरानी के लिए एक केंद्रीकृत ऑनलाइन स्वास्थ्य प्रणाली का किया उद्घाटन
नई दिल्लीl अक्षय कुमार ने नासिक सिटी पुलिस के साथ हाथ मिलाकर पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए एक ऑनलाइन स्वास्थ्य प्रणाली की शुरुआत की हैंl नासिक सिटी पुलिस और अक्षय कुमार ने पुलिस बल के स्वास्थ्य और फिटनेस की निगरानी के लिए एक केंद्रीकृत ऑनलाइन स्वास्थ्य प्रणाली का उद्घाटन किया हैं। डैशबोर्ड एक सिंगल प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करता है जो एक-एक कर सभी पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है। नासिक शहर का पुलिस विभाग पूरे वर्ष भर लंबे समय तक काम करता रहा है लेकिन वर्तमान में स्वास्थ्य आपातकाल के चलते उनपर काम का अधिक भार पड़ा है।
अक्षय कुमार ने इस बारे में कहा, ‘हमारे पुलिस बल की प्रतिबद्धता सराहनीय और प्रशंसनीय है और उनकी अथक मेहनत और बहादुरी अद्वितीय है। हमें इस मुश्किल समय के दौरान हमारी सुरक्षा के लिए अथक परिश्रम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा और संरक्षण करने की आवश्यकता है। जैसा कि यह स्थिति बनी रहती है, मेरा मानना है कि प्रौद्योगिकी हमें इस महामारी से और अधिक कुशलता से लड़ने में मदद कर सकती है। ऑनलाइन स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली नासिक सिटी पुलिस को अपने पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य और फिटनेस की निगरानी करने और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए एहतियाती कदम उठाने में मदद करेगी।’ नासिक सिटी स्थित दातार ग्रुप कैनकॉन फाउंडेशन ने हेल्थ रिस्ट बैंड दान किए हैं, जो नासिक सिटी पुलिस से जुड़े संपूर्ण स्वास्थ्य डैशबोर्ड के साथ शरीर के तापमान का उपकरणों के माध्यम से पता लगाता है। अक्षय कुमार बॉलीवुड फिल्म अभिनेता है और वह कई सफल फिल्मों में काम कर चुके हैंl इसके अलावा वह लॉकडाउन के दौरान भी काफी सक्रिय रहेl उन्होंने पीएम केयर फंड में 25 करोड़ रूपये की राशि दान दीl इसके अलावा वह और भी कई मौकों पर BMC और महाराष्ट्र सरकार की सहायता करते नजर आएl अक्षय कुमार के योगदान का प्रभाव उनके फैंस पर भी पड़ा हैंl