स्कूलों को खोलने को लेकर मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय ने राज्यों के साथ चर्चा का किया फैसला
नई दिल्ली। स्कूलों को खोलने को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय ने इस पर किसी भी निर्णय से पहले राज्यों के साथ चर्चा का फैसला किया है। राज्यों के साथ यह उच्च स्तरीय बैठक सोमवार यानी आठ जून को केंद्र की स्कूली शिक्षा सचिव की अगुवाई में होगी। इसमें सभी राज्यों के स्कूली शिक्षा सचिवों के साथ केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यलाय के आयुक्तों को भी बुलाया गया है। यह बैठक वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए होगी। वैसे तो स्कूलों का विषय राज्यों से जुड़ा है, लेकिन एचआरडी मंत्रालय की ओर से इसको लेकर राज्यों को एडवाइजरी जारी की जा सकती है।
एचआरडी मंत्री निशंक ने 15 अगस्त के बाद स्कूलों को खोलने के दिए हैं संकेत मंत्रालय ने राज्यों के साथ ही बैठक की यह योजना तब बनाई है, जब हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने स्कूलों को 15 अगस्त के बाद खोलने के संकेत दिए थे। मौजूदा परिस्थितियों में स्कूलों का इससे पहले खोलना संभव भी नहीं है, क्योंकि अभी सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की ही परीक्षाएं होनी हैं, जो जुलाई में प्रस्तावित हैं। साथ ही रिजल्ट जुलाई अंत में या अगस्त के पहले हफ्ते तक आने की उम्मीद लगाई जा रही है।
स्कूलों को खोलने की तय हो सकती है समयसीमा दिल्ली सहित कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंत्रालय चिंतित भी है। इस सब के बावजूद महाराष्ट्र जैसे राज्यों ने स्कूलों को जून से ही खोलने के संकेत दिए हैं। इसी तरह केरल और पूर्वोत्तर के राज्यों ने भी स्कूलों को जल्द खोलने की बात कही है। लेकिन सवाल यह है कि संक्रमण का जब खतरा बढ़ा हुआ है, ऐसे में कोई भी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल कैसे भेजेगा? फिलहाल ऐसे ही सभी विषयों पर राज्यों के साथ चर्चा को लेकर मंत्रालय ने बैठक बुलाई है। मंत्रालय के अधिकारियों की मानें तो बैठक में स्कूलों को खोलने को लेकर कोई समयसीमा तय हो सकती है।