News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
आरुषि निशंक के नेतृत्व में स्पर्श गंगा टीम ने कोरोना महामारी में युद्धस्तर पर की जरूरतमन्दों की मदद

हरिद्वार। लॉक डाउन-३ अपने अंतिम चरण में हैं और समस्त भारत वासियों की दृष्टि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए जाने वाले आगामी निर्णय की घोषणा पर टिकी है, मोदी चाहे जो भी निर्णय ले वही सर्वमान्य होगा। किंतु यहाँ यह कहना भी गलत ना होगा की इस संकट की घड़ी में पूरा भारत देश किस प्रकार मजबूती से एक साथ खड़ा है।
जब से लॉकडाउन हुआ है तभी से अनेकों संस्थाएँ शासन प्रशासन यहाँ तक की आम आदमी भी जहां तक संभव हो सके एक दूसरे की सहायता में जुटे हैं। इस कड़ी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है स्पर्श गंगा ने। लॉक डाउन के प्रथम चरण से ही स्पर्श गंगा की देश व्यापी टीम ने युद्ध स्तर पर सहायता कार्य किये हैं। जिसमें टीम ने 11 हजार हाथ से बने सूती फेस कवर सीमाओं की रक्षा करने वाले फौजी भाइयों के लिए भिजवाए गए। जिन्हें स्पर्श गंगा, टीम की बहनों ने स्वयं अपने हाथों से बनाया। 19 हजार फेस कवर जरूरतमन्दों को बांटे। अब तक सपर्श गंगा परिवार 4200 जरूरतमन्दों को राशन कीट पहुंचा चुका है ! विभिन्न स्थानों पर किट अलग अलग टीमो के माध्यम से जरूरतमन्दों तक पहुचाई गई है ! इस अवसर रीता चमोली ने कहा कि आज समूचा विश्व इस जानलेवा महामारी से जूझ रहा है किन्तु ऐसी विषम परिस्थिति में भी भारत यदि अन्य देशों की तुलना में अच्छी स्थिति में है। तो केवल नियमों का पालन करने एवं अपनी भारतीय संस्कृति के कारण आज सभी निष्ठा से लॉक डाउन का पालन करने के साथ ही एक दूसरे के संकट में साथ खड़े हैं और हमें विश्वास है कि बहुत जल्दी देश इस संकट पर विजय प्राप्त कर फिर से चैमुखी विकास की राह पर आगे बढ़ेगा।मनु रावत ने बताया कि स्पर्श गंगा ने कोरोना का जवाव करुणा से दिया है। इस अवसर पर स्पर्श गंगा की समस्त टीम उन सब का विशेष आभार प्रकट करती है जिन्होंने इन सहायता कार्यो में स्पर्श गंगा परिवार का निरन्तर सहयोग किया। जिसमें मां मनसा देवी ट्रस्ट के रविन्द्र पूरी महाराज,सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि, पूर्व राज्य मंत्री पंकज सहगल एवं भारत माता मंदिर ट्रस्ट प्रमुख हैं। स्पर्श गंगा टीम में रीता चमोली,आशु चैधरी,कमला जोशी, रश्मि चैहान,कुसुम गांधी,रेणु शर्मा,मन्नू रावत,रीमा गुप्ता, पूनम चैहान, रजनी वर्मा,शीतल पुंडीर, तारा,मोहित, अंशु मलिक,राजन वर्मा, करन, अभिमन्यु, वीर गुज्जर, मनप्रीत, राजेश लखेड़ा,मनोज जखमोला,दीपिका, सुनयना ने दिन रात सहयोग किया




Today, while I was at work, my cousin stole my iphone and tested to see if it can survive a forty foot drop, just so she can be a youtube sensation.
My iPad is now destroyed and she has 83 views. I know this is entirely off topic but I had to share
it with someone!