News UpdatePoliticsUttarakhandसिटी अपडेट
आर्थिक पैकेज से अर्थव्यवस्था में नई जान आएगीः बंशीधर भगत
देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा घोषित पैकेज से आत्मनिर्भर भारत बनने का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने प्रवासी मजदूरों के लिए 11000 करोड़ रुपए के पैकेज को मोदी सरकार का मानवीय चेहरा बताया। श्री भगत आज प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा घोषित पैकेज को लॉक डाउन के दौरान सुस्त पड़े माहौल को नई ऊर्जा प्रदान करने वाला बताया। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी और कहा कि केंद्र के पैकेज में समाज के सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले चरण में एमएसएमई सेक्टर के लिए तमाम घोषणाएं कर बाजार में पैसे की लिक्विडिटी बढ़ाने पर फोकस किया। इससे अर्थव्यवस्था में नई जान आएगी। सरकार की घोषणाएं एमएसएमई सेक्टर की दिशा बदल देंगी।
उन्होंने कहा कि गुरुवार को दूसरे चरण में वित्त मंत्री ने प्रवासी मजदूरों के लिए 11000 करोड़ रु का पैकेज घोषित कर लॉक डाउन के कारण असहाय महसूस कर रहे लोगों के प्रति अपनी संवेदनशीलता प्रदर्शित की है। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन की सर्वाधिक मार प्रवासी मजदूरों पर ही पड़ी थी। प्रवासी मजदूरों को लेकर तमाम स्तरों पर चिंता भी जताई जा रही थी। मगर मोदी सरकार ने उनके लिए विस्तृत पैकेज घोषित करके उनके लिए बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा घोषित पैकेज में प्रवासी मजदूरों, स्ट्रीट वेंडर, छोटे व्यापारी, छोटे किसानों पर फोकस किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रवासियों को मुफ्त अनाज की घोषणा की है। गैर कार्ड धारक लोगों को भी 5 किग्रा गेहूंध्चावल और 1 किलो चना दाल प्रति परिवार के हिसाब से दिया जाएगा। उन्होंने एक देश-एक राशन कार्ड की घोषणा को भी क्रांतिकारी कदम बताया और कहा कि इससे आम आदमी को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत प्रवासियों को अपने यहां काम मिलने से जहां एक तरफ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण विकास की दिशा में भी सार्थक पहल होगी। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार कोरोना संकट को लेकर गंभीर है और प्रदेश सरकार पूरी सतर्कता के साथ संकट से निपटने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन और सरकार के प्रयासों के संयुक्त प्रयासों के सार्थक परिणाम सामने आए हैं।