News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
कांग्रेस नेता लगातार बेवजह के मुद्दे उठाकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहेः भाजपा
देहरादून। कोरोना संकट के मद्देनजर कांग्रेस द्वारा लगातार केंद्र सरकार से पैकेज की मांग किए जाने पर भाजपा ने उसे अपनी जानकारी दुरुस्त करने की सलाह दी है। भाजपा ने दावा किया है कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के लिए कुछ ना कुछ राहत भरे कदम उठाए गए हैं। प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय ने कहा कि कांग्रेस नेता लगातार बेवजह के मुद्दे उठाकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन की घोषणा होते ही केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत एक लाख सत्तर हजार करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान कर दिया था। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आने वाले हर परिवार को 3 माह तक 5 किलो चावल, गेहूं और 1 किलो दाल मुफ्त दिया जा रहा है। किसानों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत किसान सम्मान निधि की 2000 की किस्त जारी की गई है। महिला जनधन खाता धारकों को 3 माह तक घ्500 प्रतिमाह दिया जा रहा है। मनरेगा दिहाड़ी 182 से बढ़ाकर 203 तक कर दी गई है। उज्वला योजना के तहत देश भर में 8 करोड़ से अधिक महिला लाभार्थियों को 3 महीने तक मुफ्त सिलेंडर दिए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब तक देशभर में 1008 करोड रुपए के दावों का भुगतान किया गया है। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने और जीएसटी रिटर्न भरने की मियाद 30 जून तक बढ़ाई गई है। संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड में कर्मचारियों व नियोक्ता का पूरा योगदान केंद्र सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार के स्तर से भी हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। अंत्योदय योजना के अंतर्गत 13.49 राशन कार्ड धारकों को 3 प्रति किलोग्राम चावल व 2 प्रति किलोग्राम की दर से गेंहू उपलब्ध कराया जा रहा है। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें राशन किट निशुल्क वितरण किए जा रहा हैं। भारत सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। राज्य सरकार 20 रुपए प्रति क्विंटल अतिरिक्त बोनस किसानों को दे रही है। गेहूं खरीद का भुगतान 48 घंटे के भीतर किया जा रहा है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत सेवा व निर्माण क्षेत्र में 25 लाख तक का ऋण अनुदान के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।