National

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी सोमवार को अपराह्न तीन बजे राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे बात

नई दिल्‍ली । कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन  से चरणबद्ध तरीके से बाहर निकलने के लिए किये गये उपायों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  सोमवार को एकबार फिर से मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद करेंगे। इसमें आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर फोकस किया जा सकता है। मालूम हो कि महामारी शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पांचवीं बार मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद करने जा रहे हैं।

तीन बजे शुरू होगी बातचीत  प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया है कि यह वीडियो कांफ्रेंस सोमवार को दोपहर बाद तीन बजे शुरू होगी। सरकारी सूत्रों के अनुसार, बैठक में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा कोरोना के ज्यादा मामले वाले ‘रेड जोन’ को ‘ऑरेंज’ या ‘ग्रीन’ जोन में बदलने के लिए प्रयासों पर भी चर्चा होगी। मालूम हो कि इससे पहले जब प्रधानमंत्री ने 27 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी, तब देशभर में कोरोना के मामले 28 हजार से कुछ ही ज्यादा थे। लेकिन अब यह आंक़़डा करीब 63 हजार तक पहुंच गया है।

कामकाज शुरू करने की पहल  उस बैठक के बाद केंद्र सरकार ने लॉकडाउन दो हफ्ते और बढ़ाकर उसकी अवधि 17 मई तक करने की घोषणा की थी। लेकिन तीसरे चरण के इस लॉकडाउन में आर्थिक गतिविधियों तथा लोगों की आवाजाही के लिए कई रियायतें दी गई हैं। देश में 25 मार्च से ही लॉकडाउन लागू है। कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि के बावजूद कई राज्यों ने आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्रम कानूनों को शिथिल करने के साथ ही सीमित कर्मियों से कामकाज शुरू करने की अनुमति दी है।

और छूट देने पर हो सकता है विचार  सूत्रों के मुताबिक, सोमवार की बैठक में लॉकडाउन से चरणबद्ध तरीके से बाहर आने के लिए कुछ और छूट देने पर विचार किया जा सकता है। लेकिन सारे प्रतिबंधों को वापस लिए जाने की संभावना नहीं है। उल्लेखनीय है कि रविवार को केंद्रीय कैबिनेट सचिव के साथ बैठक में राज्यों के मुख्य सचिवों ने कहा था कि कोरोना से सुरक्षा के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देने की जरूरत है। हालांकि लॉकडाउन से परेशान प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनों से अपने गृह राज्य लौट रहे हैं। ऐसे में उद्योगों को फिर से शुरू किया जाना एक चुनौती माना जा रहा है।

उद्योगों के लिए गाइडलाइन  इस बीच राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी एनडीएमए ने लॉकडाउन के बाद उद्योगों को फिर से खोलने और कामगारों के साथ-साथ संयंत्रों की सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले एहतियाती कदमों को लेकर विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं। एनडीएमए ने कहा है कि औद्योगिक इकाइयों को सफलतापूर्वक दोबारा शुरू करने और जोखिम को कम करने के लिए इन दिशानिर्देशों का पूरी तरह अनुपालन अन‍िवार्य है।

कोरोना के 3,277 मामले  देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या रविवार को 2,109 हो गई जबकि कुल मामले बढ़कर 62,939 पर पहुंच गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो बीते 24 घंटे में संक्रमण से 128 लोगों की मौत हुई है जबकि 3,277 नए मामले सामने आए हैं। देश में मरीजों के ठीक होने की दर करीब 30.75 फीसद है। संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button