News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
किरण भट्ट फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर की नई अध्यक्ष बनीं
देहरादून। फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर में आज वर्चुअली आयोजित दूसरे प्रभार परिवर्तन समारोह की घोषणा की गई। इस वर्ष किरण भट्ट नई अध्यक्ष होंगी। वह वर्ष 2019-2020 के लिए कार्यालय की वरिष्ठ उपाध्यक्षा थीं।
किरन भट्ट ने वर्ष 2019-2020 में फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वर्ष 2018-2019 में उपाध्यक्ष का काम किया है। उन्हें पर्यटन तथा साहसिक क्षेत्र में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है। वह इस क्षेत्र में पिछले 30 सालों में ट्रैकिंग, पर्वतारोहण, स्नो स्कीइंग, आइस स्केटिंग और व्हाइट वाटर राफ्टिंग जैसे कई अनुभवों वाली एकमात्र महिला हैं। कोमल बाटा वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं, इससे पहले कार्यालय में सचिव थीं, डॉ. नेहा शर्मा को उपसचिव से उपाध्यक्षा के पद पर नियुक्त किया गया है। रुचि जैन को कार्यालय की कोषाध्यक्ष चुना गया है, जबकि चारु चैहान कनिष्ठ कोषाध्यक्ष हैं। गौरी सूरी और तृप्ति बहल क्रमशः सचिव और उपसचिव हैं। इस अवसर पर बात करते हुए, किरण भट्ट, नव निर्वाचित अध्यक्षा, फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर ने कहा कि “फिक्की फ्लो से जुड़ना और उत्तराखंड के लोगों की बेहतरी के लिए काम करना सम्मान की बात है। 2020-21 के लिए हमारा विजन स्थायी आजीविका, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और महज नौकरी चाहने वालों से रोजगार सृजक बनने के लिए सशक्त बनाना होगा। घरेलू और विदेशी बाजारों में व्यापार के अवसरों का विस्तार करने के लिए, हम आगे भी सतत विकास का समर्थन करेंगे, जिसमें पर्यटन, कृषि, आजीविका, शासन और कौशल विकास के साथ ही उद्योग की दक्षता और वैश्विक प्रतिस्पर्धा बढ़ाना शामिल है।”