News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

मोबाइल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 119.32 क्विंटल फल-सब्जी बेचे गए

देहरादून। जनपद के देहरादून क्षेत्र में 08 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू0 43 की दर से 500 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के  विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 21 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 119.32 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के नगर निगम क्षेत्र देहरादून में अवस्थित भगत सिंह कालोनी में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। जिला पूर्ति विभाग द्वारा भगत सिहं कोलोनी में 9,  बीस बीघा ऋषिकेश में 5, आजाद कालोनी में 35 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत भगत सिंह कालोनी में 689, आजाद कालोनी में 964, तथा बीस बीघा ऋषिकेश में 479 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा आज भगत सिंह कालोनी 345 ली0, लक्खीबाग 325 ली0, कारगीग्रान्ट 330, ली0 , आजाद कालोनी 155 ली0, बीस बीघा कालोनी में 70 ली0 चमन विहार में 45 ली0, आवास विकास कालोनी ऋषिकेश में 60 ली0 कुल 1330 ली0 दूध विक्रय किया गया। आजाद कालोनी में 3 एवं भगत सिंह कालोनी में 1 मोबाईल वैन के माध्यम से फल एवं सब्जियां उपलब्ध करवाई गयी।
जनपद देहरादून के महराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर से विभिन्न जनपदों हेतु 52 बसों के माध्यम से कुल 1308 व्यक्ति सम्बन्धित जनपदों को भेजे गये, जिनमें जनपद टिहरी हेतु 41 बसों के माध्यम से 1207 व्यक्ति, उत्तरकाशी हेतु 1 बस के माध्यम से 21 व्यक्ति, पौड़ी हेतु 1 बस के माध्यम से 22 व्यक्ति, नैनीताल हेतु 1 बस के माध्यम से 20 व्यक्ति, रूद्रप्रयाग व चमोली 1 बस के माध्यम से 13 तथा टिहरी हेतु 1 बस के माध्यम बाहरी राज्यो से आये प्रवासी 25 व्यक्यिों को स्वास्थ्य जांच (थर्मल स्क्रीनिंग) के उपरान्त सम्बन्धित जनपद को भेजे गये है। इसी प्रकार ऋषिकेश क्षेत्र से जनपद टिहरी हेतु 16 बसों के माध्यम से 384 व्यक्ति स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त सम्बन्धित जनपद को भेजा गया। इसी क्रम में कोविड-19 के दृष्टिगत लाॅक डाउन अवधि में तहसील विकासनगर अन्तर्गत राहत शिविरों में ठहराये गये जम्मू कश्मीर के 35 व्यक्त्यिों को 28 दिन क्वारेंटाइन अवधि पूर्ण करने पर स्वास्थ्य जांच के उपरान्त उनके गृह जनपदों में भेजा गया। इसी क्रम में पर्ल एवं अग्रसेन होस्टल में इंस्टिटूसनल क्वारेंटीन किये गये अहमदाबाद निवासी 33 व्यक्यिों को 28 दिन क्वारेंटाइन अवधि पूर्ण करने पर स्वास्थ्य जांच के उपरान्त 1 बस के माध्यम से उनके गृह जनपदों में भेजा गया।
कोविड-19 के संक्रमण के  दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 97 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 83, भोजन के लिए 5, राशन हेतु 8,  मेडिकल हेतु 1,काॅल प्राप्त हुई। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ए.के डिमरी, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी कण्डवाल द्वारा स्पोर्टस कालेज रायपुर में 300 एवं आनंदम स्वीट् के 40 कार्मिकों सहित कुल 340 व्यक्तियों को  प्रशिक्षण दिया गया। आज मोबाईल एटीएम चमन विहार, आजाद कालोनी, क्षेत्र में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रही तथा कल भगत सिंह कालोनी में  जनसुविधा हेतु उपलब्ध रहेगी। जनपद में मनरेगा कार्यों के अन्तर्गत आतिथि तक 679 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 6769 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button