News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
देहरादून से विभिन्न जिलों के लिए स्वास्थ्य जांच कर भेजे गए लोग
देहरादून। जनपद देहरादून से आज जनपद रूद्रप्रयाग हेतु 42 बसों के माध्यम से 1009 व्यक्ति, उत्तरकाशी हेतु 2 बसों के माध्यम से 64 व्यक्ति, टिहरी हेतु 1 बस के माध्यम से 21 व्यक्ति, हरिद्वार के लिए 1 बस के माध्यम से 12 व्यक्ति तथा कुमाऊ मंडल के विभिन्न जनपदों हेतु 1 बस के माध्यम से 36 यात्रियों सहित कुल 47 बसों के माध्यम से लगभग 1142 व्यक्त्यिों को स्वास्थ्य जांच (थर्मल स्क्रीनिंग) के उपरान्त सम्बन्धित जनपद को भेजे गये है। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 80 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 63, भोजन के लिए 2, राशन हेतु 12, मेडिकल हेतु 3,काॅल प्राप्त हुई।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ए.के डिमरी, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी कण्डवाल द्वारा स्पोर्टस कालेज रायपुर में कुल 1225 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 2338 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। आज मोबाईल एटीएम चमन विहार, आजाद कालोनी, क्षेत्र में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रही तथा कल भगत सिंह कालोनी में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रहेगी। जनपद में मनरेगा कार्यों के अन्तर्गत आतिथि तक 656 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 6319 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।