News UpdateUttarakhand
मुख्यमंत्री ने गुरुमत केंद्र के ओएचपी फेस शील्ड को सराहा
देहरादून। गुरमत केंद्र के तत्वावधान में चलाए जा रहे फ्री स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट द्वारा बनाए जा रहे जीवन रक्षक ओएचपी फेस शील्ड मास्क की मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भूरी भूरी प्रशंसा की व प्रमाण पत्र देकर स. हरपाल सिंह सेठी की हौंसला अफजाई की।
स. हरपाल सिंह सेठी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गुरु मत केंद्र द्वारा उत्पादित ओएचपी फेस सील्ड मास्क राज्य के कोविड-19 अस्पतालों में सेवा कर रहे कोरोना वारिर्यस डॉक्टर, नर्सेस स्टाफ को निशुल्क प्रदान कर रहे हैं जो उनको संक्रमण से बचाएगी जो कि एक बहुत बड़ा योगदान है। मैं हरपाल सिंह सेठी एवं गुरमत केंद्र की पूरी टीम को सहयोग के लिए शुभकामनाएं देता हूं एवं पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। फ्री स्किल डेवलपमेंट के संचालक हरपाल सिंह सेठी ने कहा अब तक करीब 4000 मास्क वितरित कर चुके हैं, जिनमें मुख्यमंत्री, जिला मजिस्ट्रेट, सीडीओ, एसएसपी, एवं कोविड सेल, विधायक खजान दास, गांधी शताब्दी अस्पताल, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट, महन्त इंद्रेश दास अस्पताल, वारिर्यस संस्थाएं, सिविल डिफेंस सोसाइटी, पुलिस वारिर्यस, व्यापार संघ, मीडिया कर्मी एवं वालिंटियरस आदि शामिल है। सभी ने मास्क की भूरी भूरी प्रशंसा की है। हरपाल सिंह सेठी ने कहा कि यदि कहीं से भी मास्क की मांग आती है तो उनकी संस्था उनको निशुल्क मास्क उपलब्ध कराएगी।