News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
मलबा आने से ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे बाधित रहा
टिहरी। बारिश से ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर भरपूर गदेरे के पास पहाड़ी से मलबा गिरने से हाईवे बाधित हो गया। ऑल वेदर निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीनों ने मलबा हटाकर यातायात बहाल करवाया। मलबे के कारण तीन घंटे तक हाईवे बाधित रहा।
रविवार सुबह हुई तेज बारिश से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर भरपूर गदेरे के पास पहाड़ी से आए भारी मलबे के कारण हाईवे बंद हो गया। ऑल वेदर सड़क निर्माण कार्य में लगी टीम के मुखिया जेके तिवारी ने बताया जिस वक्त पहाड़ी से मलबा आया उस समय पास ही कुछ मजदूर सड़क निर्माण कार्य में लगे थे। जैसे ही मजदूरों को पहाड़ी से मलबा गिरने का अंदेशा हुआ तो वह काम छोड़कर वहां से भाग खड़े हुए। हाईवे पर मलबा आने के बाद सड़क निर्माण लगी जेसीबी मशीनों को मौके पर बुलाकर मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया। जेसीबी मशीनों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद हाईवे से मलबा हटाया। बताया उसके बाद भी पहाड़ी से हल्के-हल्के आना जारी था।