News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 51 पहुंची

देहारदून। उत्तराखंड में रविवार को कोरोना  के तीन नए मामले सामने आए हैं, जिनमें एम्स ऋषिकेश के एक नर्सिंग स्टाफ, दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती प्रसूता समेत तीन लोग शामिल हैं। किसी भी स्वास्थ्य कर्मी में संक्रमण का उत्तराखंड में ये पहला मामला है। वह बीस बीघा कॉलोनी में किराए पर रहता है, जिस पर प्रशासन यह क्षेत्र सील कर दिया है। वहीं, एम्स प्रशासन ने भी संबंधित ब्लॉक सील कर यहां भर्ती समस्त मरीजों और स्टाफ की चिकित्सीय जांच कराई है।प्रदेश में अभी तक कोरोना के 51 मामले सामने आए हैं, जिनमें 28 मरीज ठीक भी हो चुके हैं, जिनमें दो रविवार को मेला अस्पताल हरिद्वार से डिस्चार्ज हुए हैं। वर्तमान में 21 एक्टिव केस हैं।

अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि रविवार को 254 सैंपल की रिपोर्ट मिली है, जिनमें 252 नेगेटिव और दो की रिपोर्ट पॉजिटिव है। वहीं, शाम को मिली एक रिपोर्ट में एक अन्य शख्स में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित एम्स का कर्मचारी यूरोलॉजी आइपीडी में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। 28 वर्षीय कर्मचारी में 24 अप्रैल को कोरोना के लक्षण दिखे थे। पर उसने उस दिन एम्स की स्क्रीनिंग ओपीडी में रिपोर्ट नहीं किया। 25 अप्रैल को दिक्कत बढ़ने पर उसका सैंपल लिया गया, जो पॉजिटिव आया। जिसके बाद एम्स प्रशासन ने यूरोलॉजी ब्लॉक को सील कर दिया है।  यूरोलॉजी आइपीडी में भर्ती सभी मरीजों के सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही डिस्चार्ज किया जाएगा। आइपीडी ब्लॉक भी क्वारंटाइन किया गया है और फिलहाल यहां नए मरीज भर्ती नहीं किए जाएंगे। वहीं बीस बीघा कॉलोनी गली नंबर-3, जहां कर्मचारी किराए पर रह रहा था उसे भी सील कर दिया गया है। उसके संपर्क में आए दो दुकानदारों और दूधिया समेत सात लोगों को जीएमवीएन के विश्राम गृह में क्वारंटाइन किया गया है। इसके अलावा दून अस्पताल में भर्ती आजाद कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय प्रसूता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यूरोलॉजी आइपीडी में भर्ती सभी मरीजों के सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही डिस्चार्ज किया जाएगा। आइपीडी ब्लॉक भी क्वारंटाइन किया गया है और फिलहाल यहां नए मरीज भर्ती नहीं किए जाएंगे। वहीं बीस बीघा कॉलोनी गली नंबर-3, जहां कर्मचारी किराए पर रह रहा था उसे भी सील कर दिया गया है। उसके संपर्क में आए दो दुकानदारों और दूधिया समेत सात लोगों को जीएमवीएन के विश्राम गृह में क्वारंटाइन किया गया है। इसके अलावा दून अस्पताल में भर्ती आजाद कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय प्रसूता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Related Articles

One Comment

  1. Hmm iss anyone elae encountering peoblems with tthe pictures
    onn thos blog loading? I’m trying to dwtermine if its
    a problem onn my end orr if it’s the blog. Anyy reslonses would bee
    greatly appreciated.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button