News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
हरिद्वार डीएफओ आकाश वर्मा व राजाजी टाइगर के निदेशक पीके पात्रो हटाए गए, नीरज शर्मा बने डीएफओ हरिद्वार
हरिद्वार। उत्तराखण्ड शासन ने कोरोना महामारी के बीच वन विभाग के 10 बड़े अधिकारियांे के तबादले किया है। जिनमे प्रमुख रूप से राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के निदेशक पीके पात्रो और हरिद्वार के डीएफओ आकाश वर्मा प्रमुख है। वैसे तो तबादलों की लिस्ट में शामिल सभी ही पद महत्वपूर्ण है। शासन द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार प्रमुख वन संरक्षक,वन पंचायत उत्तराखंड रही रंजना को अध्यक्ष उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड,देहरादून के पद पर नियुक्ती की गई। वही प्रतीक्षारत रही ज्योत्सना सितलिंग (प्रमुख वन संरक्षक )को प्रमुख वन संरक्षक,वन पंचायत उत्तराखण्ड जबकि कार्य योजना अधिकारी,देहरादून , वन प्रभाग और भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी तथा वन संरक्षक, शिवालिक वृत्त देहरादून ,निदेशक राजाजी टाइगर रिजर्ब ,देहरादून तथा निदेशक ,देहरादून जू का अतिरिक्त प्रभार के स्थान पर कार्य योजना अधिकारी ,देहरादून वन प्रभाग और भूमि संरक्षण वन प्रभाग ,कालसी तथा वन संरक्षक , शिवालिक वृत्त ,देहरादून एवं निदेशक देहरादून जू का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। प्रतीक्षारत नेहा वर्मा को अपर सचिव , वन एवं पर्यावरण उत्तराखंड शासन (राज्य प्रतिनियुक्ति पर) प्रतीक्षारत अमित वर्मा ,वन संरक्षक को वन संरक्षक एवं निदेशक राजाजी टाइगर रिजर्ब पार्क पद पर नियुक्ति दी गई है। बीपी सिंह को प्रभागीय वनाधिकारी,राम नगर से उत्तराखंड वन विकास निगम (राज्य प्रतिनियुक्ति पर )पद पर भेजा गया है। वही हरिद्वार के प्रभागीय वनाधिकारी रहे आकाश कुमार वर्मा को पौड़ी के रिक्त चल रहे प्रभागीय वनाधिकारी गढ़वाल वन प्रभाग के पद पर भेजा गया है। जबकि उपनिदेशक , कार्बेट टाइगर रिजर्व,राम नगर के चन्द्रशेखर जोशी को प्रभागीय वनाधिकारी , रामनगर वन प्रभाग,राम नगर तथा प्रभागीय वनाधिकारी राम नगर वन प्रभाग राम नगर तथा प्रभागीय वनाधिकारी ,अतिरिक्त भूमि संरक्षण वन प्रभाग ,राम नगर व् वन वर्धि्नक साल हल्द्वानी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वही प्रतीक्षारत उप वन संरक्षक श्रीमती कल्याणी को उप निदेशक करवट टाइगर रिजर्व ,राम नगर व प्रभागीय वनाधिकारी, अतिरिक्त भूमि संरक्षण वन प्रभाग, रामनगर तथा वन वर्धनिक , साल , हल्द्वानी का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे नीरज शर्मा को हरिद्वार का प्रभागीय वनाधिकारी, वन प्रभाग हरिद्वार के पद पर भेजा गया है।