News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
विदेशी नागरिकों को दिल्ली स्थित दूतावास भेजा गया
देहरादून। भारत सरकार के निर्देश पर तीर्थनगरी ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले 104 विदेशी नागरिकों को दिल्ली स्थित दूतावास भेजा गया। दिल्ली से अग्रिम कार्रवाई के बाद सभी नागारिकों को उनके देश भेजा जाएगा।
रामझूला, लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम, तपोवन, ऋषिकेश, रायवाला आदि क्षेत्रों में रह रहे विदेशी मूल के लोगों को लेने के लिए बस ट्रांजिट कंपाउंड में केटीसी ट्रेवल एजेंसी की चार वॉल्वो बसें पहुंची। इनमें से रविवार सुबह को दो बसें तपोवन, एक रायवाला के लिए रवाना हुई। शेष एक बस में बीटीसी से ही विदेशी लोग सवार हुए। इस दौरान तीर्थनगरी और आसपास के क्षेत्रों से कुल 104 विदेशी मूल के लोग दिल्ली के लिए रवाना हुए। हरिद्वार व देहरादून से भी कुछ विदेशी लोगों को दिल्ली ले जाया गया है। तीर्थनगरी से भेजे जाने वाले विदेशियों में अधिकांश फ्रांस, आयरलैंड, बेल्जियम, नीदरलैंड, फिनलैंड, स्वीडन, सोमानिया, यूके, अंडौरा आदि देशों के नागरिक शामिल हैं।