News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
बैंक यूनियनों ने अपनी प्रस्तावित हड़ताल व धरना प्रदर्शन स्थगित किया
देहरादून। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए बैंक यूनियनों ने अपनी प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल को स्थगित कर दिया है। साथ ही बैंक यूनियनों ने मार्च महीने के प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को भी स्थगित करने का फैसला लिया है। 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया था।
हड़ताल के समर्थन में विभिन्न बैंकों के अधिकारी-कर्मचारी लंबे समय से आंदोलनरत हैं। वेतन में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी, पुरानी पेंशन नीति बहाल करने और रिक्त पदों में भर्ती समेत 12 सूत्रीय मांगों को लेकर बैंक यूनियनों की 27 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल प्रस्तावित थी। पंजाब नेशनल बैंक स्टॉफ एसोसिएशन के प्रदेश सहायक महामंत्री गोपाल तोमर ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिलहाल के लिए राष्ट्रव्यापी हड़ताल और धरने प्रदर्शन को स्थगित किया गया है। जबकि हड़ताल के संबंध में होने वाले सभी कार्यक्रमों भी स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में सभी बैंक यूनियनों के पदाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। बैंक अधिकारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह इन दिनों बैंक न आए और डिजीटल सेवाओं से बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाएं। बैंक प्रबंधन व बैंक यूनियन कोरोना वायरस से बचने के लिए हर संभव कार्य किए जा रहे हैं।