National

जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए लोगों को दिया धन्यवाद,कहा- कोरोना के खिलाफ लंबी लड़ाई की सफल शुरूआत

नई दिल्ली। जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए लोगों का धन्यवाद देते हुए ही प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि कोरोना के खिलाफ जंग लंबी चल सकती है। जाहिर है कि ऐसे कुछ और मौके आ सकते है, कुछ और सख्त कदम उठाए जा सकते हैं जिसमे जनता का योगदान अहम होगा।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा- कोरोना के खिलाफ लंबी लड़ाई की सफल शुरूआत कर्फ्यू के दौरान कर्मवीरों को घंटी बजाकर दिए गए धन्यवाद के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा- ‘जनता कर्फ्यू भले ही रात 9 बजे खत्म हो जाएगा, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि हम सेलिब्रेशन शुरू कर दें। यह एक लंबी लड़ाई की शुरूआत है। देशवासियों ने यह जता दिया कि हम सक्षम हैं, निर्णय कर लें तो बड़ी से बड़ी चुनौतियों को एक होकर हरा सकता है।’ प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही जनता से अपील की राज्य सरकारों की ओर से जो भी निर्देश दिए जा रहे हैं उनका पालन करें।

पीएम मोदी ने कहा- एकजुटता और सतर्कता के साथ ही यह लड़ाई जीती जा सकती है ध्यान रहे कि गुरुवार को देश के नाम संबोधन में भी प्रधानमंत्री ने कुछ हफ्तों के वक्त की मांग की थी। साथ ही आगाह किया था कि दूसरे देशों में ऐसे देखने में आया है कि कोरोना का एकबारगी विस्फोट होता है। रविवार को प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से याद दिलाया कि एकजुटता और सतर्कता के साथ ही यह लड़ाई जीती जा सकती है।

5 मिनट के लिए आभार व्यक्त करें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को शाम 5 बजे 5 मिनट के लिए ‘जनता कर्फ्यू’ में भाग लेने के लिए लोगों से आग्रह किया कि वे उन सभी का आभार व्यक्त करें जो देश को COVID-19 से मुक्त बनाने के लिए चौबीस घंटे काम कर रहे हैं।

5 मिनट के लिए पीएम मोदी ने लोगों को ‘जनता कर्फ्यू’ में भाग लेने की याद दिलाई प्रधानमंत्री मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि लोग अपनी छतों, बालकनियों या खिड़कियों पर घंंटा बजाकर, तालियां बजाकर या शंख बजाकर सभी के लिए 5 मिनट के लिए आभार व्यक्त करें जो चौबीस घंटे काम कर रहे हैं ताकि हमारा राष्ट्र COVID-19 से मुक्त हो जाए।

राष्ट्र ने ‘जनता कर्फ्यू’ का किया पालन वैश्विक महामारी से लड़ने में व्यक्तिगत रूप से ‘दृढ़ संकल्प’ और “सामाजिक दूरी के माध्यम से संयम” पर जोर देने के बाद राष्ट्र आज ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन कर रहा है और 22 मार्च की चुनौतियों के लिए तैयार होने के लिए ‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान किया है। प्रधान मंत्री मोदी के संदेश को ध्यान में रखते हुए, विभिन्न दलों के राजनेताओं, खिलाड़ियों और मशहूर हस्तियों सहित कई प्रसिद्ध हस्तियां भी सामाजिक अभ्यास के समर्थन में सामने आई हैं।

पीएम मोदी ने की गायिका मालिनी अवस्थी की सराहना

प्रधान मंत्री मोदी ने अपने कोरोनोवायरस-थीम वाले गायन के साथ जागरूकता फैलाने के लिए गायिका मालिनी अवस्थी और प्रीतम भारतवान सराहना की। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, रविवार को भारत में कोरोनावायरस के संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 341 हो गई।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद डेटा के अनुसार 22 मार्च को सुबह 10:00 बजे तक COVID-19 के लिए 16,109 व्यक्तियों के कुल 16,999 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

कोरोना से सात की मौत भारत में अत्यधिक संक्रामक वायरस से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात और बिहार में एक-एक की मौत हुई है। देश में मरने वालों की संख्या सात हो चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button