News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
विकास के तीन साल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में 18 मार्च 2020 को आयोजित कार्यक्रम विकास के तीन साल ‘‘बातें कम, काम ज्यादा’’ के सम्बन्ध में तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उक्त कार्यक्रम हेतु विधानसभावार गठित समिति में नामित सदस्य सचिव द्वारा अपनी टीम के साथ आयोजन के सम्बन्ध में प्रगति विवरण से अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने समिति के नामित सदस्य सचिवों से विधानसभावार कार्यक्रम स्थल और कार्यक्रम के सम्बन्ध में की गयी एक्सरसाईज की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि सभी अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर समय से सभी व्यवस्थाओं को संपादित करेंगे, साथ ही मौसम के अनुसार करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने सदस्य सचिवों और अन्य सदस्यों को कार्यक्रम स्थल पर बेहतर साउण्ड सिस्टम, बेहतर कनेक्टिविटी, जलपान, सुगम आवागमन मोबाईल टाॅयलेट, सैनिटेशन इत्यादि का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, जल संस्थान, फूड सेफ्टी विभाग नगर निगम व नगर पालिका को कार्यक्रम स्थल पर क्रमशः आकस्मिक चिकित्सा सुविधा, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, शुद्ध पेयजल, साफ-सुथरा व बेहतर जलपान और बेहतर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस विभाग को आयोजन स्थल यातायात तथा सुरक्षा व्यवस्था के कार्य को संपादित करने के निर्देश दिये। अन्त में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी सामूहिक और विभागीय दोनों तरीके के दायित्वों को अच्छे से और समय से संपादित करते हुए आयोजन को सफल बनायेंगे तथा इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार के ईश्यु को मा0 स्थानीय विधायक और सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए हल करें और कार्यक्रम को व्यवस्थित तरीके से सम्पादित करें। इस अवसर पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, अपर जिलाधिकारी वि/रा बीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्टेªट अनुराधा पाल, जिला विकास अधिकारी प्रदीप पाण्डेय सहित विभिन्न क्षेत्रों के नामित सदस्य सचिव तथा अन्य नामित सदस्य उपस्थित थे।
—————————— —