Uttarakhand

देहरादून के चाय बागान में मैड ने चलाया सफाई एवं जागरूकता अभियान

देहरादून। देहरादून के शिक्षित छात्रों के संगठन, मेकिंग ए डिफरेंस बाय बीइंग द डिफरेंस (मैड) संस्था ने प्रेमनगर स्थित चाय बागान में एक सफाई एवं जागरूकता अभियान चलाया। सफाई अभियान से पूर्वे मैड के सदस्यों ने चाय बागान का दौरा भी किया, जहां छात्रों ने देहरादून के चाय बागानों से सटे क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के घरों का दौरा किया।
रविवार की सुबह, करीब दो दर्जन मैड स्वयंसेवक पहले एस्टले हॉल में इकट्ठे हुए, और फिर वहां से चाय बागानों के लिए रवाना हुए। जिन लोगों ने अभियान में भाग लेने में रुचि दिखाई थी, वह पहले से ही वहां मौजूद थे, और मैड सदस्यों के साथ मिलकर उन्होंने चाय बागान का काफी हिस्सा साफ किया। न केवल स्थानीय लोग, बल्कि क्षेत्र के पार्षद सहित राहगीरों ने भी स्वच्छता पर चल रहे इन प्रयासों की सराहना की और उनमें से कुछ ने इसमें भाग भी लिया। इकट्ठे हुए कचरे में प्लास्टिक कैरी बैग, पैकेज्ड प्लास्टिक, रसोई का कचरा, और अन्य गैर-पुनर्नवीनीकरण कचरा शामिल थे। मैड सदस्यों ने एकत्रित कचरे को बायोडिग्रेडेबल व् नॉन-बायोडिग्रेडेबल के हिसाब से अलग भी किया, और साथ ही साथ नागरिकों को वेस्ट सेग्रिगेशन के महत्त्व के बारे में भी समझाया। गौरतलब है की मैड एक जागरूक छात्रों का समूह है, जो कि लगभग पिछले नौ वर्षों से रिस्पना सम्बन्धी मुद्दों पर कार्यरत है।इस अभियान में गायत्री, इन्दर, रफए, अभय, शिवम् बडोनी, अंशु,आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button