News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
तुलाज इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुई गुड लक पार्टी
देहरादून। तुलाज इंटरनेशनल स्कूल ने आज स्कूल परिसर में छात्रों के लिए गुड लक पार्टी का आयोजन किया। पार्टी 10वीं कक्षा में अच्छे परिणाम के लिए छात्रों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करने का एक प्रयास रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक तुलाज इंटरनेशनल स्कूल रौनक जैन जबकि गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में वाईस प्रेजिडेंट प्रौद्योगिकी, तुलाज इंस्टिट्यूट राघव गर्ग उपस्थित रहे। तुलाज इंस्टिट्यूट से डॉ सुरेश कुमार, डॉ निशांत सक्सेना और पवन कुमार चैबे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान, जानवी कर्णावत और केशव अग्रवाल को क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग में श्ज्वेल ऑफ द क्राउन’ की उपाधि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जूही, अनुषा और यासिर द्वारा मस्ती मजाक के साथ शुरू हुई । इसके बाद बैंड श्बेखयाली’ के प्रदर्शन के साथ-साथ अस्मित द्वारा गाने का प्रदर्शन किया गया। टेंशन नामक नाटक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। छात्रों ने इस अवसर के दौरान एक शानदार नृत्य प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया। ग्रेड- 9 के एक छात्र विनायक ने आंखों पर पट्टी बांधने का काम किया, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। रौनक जैन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, इस तरह के कार्यक्रम हमेशा छात्रों का मनोबल बढ़ाते हैं और उन्हें यह एहसास दिलाते हैं कि वे बहुत खास हैं। उन्होंने कहा कि सफलता संयोग से नहीं बल्कि सुसंगत, प्रतिबद्ध और कठोर अभ्यास के साथ आती है जो जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है। प्रधानाचार्या शालिनी शर्मा ने भी एक प्रेरक भाषण दिया और छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का समापन केक काटने के साथ हुआ जिसके बाद वोट ऑफ थैंक्स दिया गया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों और छात्रों के साथ डीन ऑफ एकेडमिक्स गुरचरण कौर एवं वाइस प्रिंसिपल रमन कौशल भी उपस्थित रहे।