महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पीएम मोदी, राहुल और सोनिया ने राजघाट पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली । आज पूरे देश में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने राजघाट पर बापू को श्रद्धांजिल अर्पित की। गांधी ने सत्य और अहिंसा को अपना ऐसा मारक और अचूक हथियार बनाया जिसके आगे दुनिया के सबसे ताकतवर ब्रिटिश साम्राज्य को भी घुटने टेकने पड़े थे। गांधी जयंती के मौके पर देश के हर राज्य में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गांधी जयंती पर मंगलवार को पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन के समापन सत्र में भाग लेंगे। राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद स्वच्छता पुरस्कार बांटेंगे। इस दौरान पीएम भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की पहली असेंबली लॉन्च करेंगे।
पीएम मोदी सहित दिग्गज नेताओं ने किया याद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि गांधी जी के विचार आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि गांधी जी के आदर्शों पर अमल कर ही हम उनके प्रति सच्ची श्रद्धा व्यक्त कर सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के समय गांधी जी के सामने कई तरह की चुनौतियां थी। लेकिन उन्होंने चुनौतियों का सामना करने के लिए ऐसे रास्तों का चुनाव नहीं किया जिसकी वजह से समाज में विभाजन के हालात पैदा हों। बेशक आज हम बहुत आगे बढ़ चुके हैं लेकिन ये सच है कि हमारे सामने तमाम चुनौतियां हैं। उन चुनौतियों से निपटने के लिए हमें अपने सोच को विस्तार देना होगा।महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी है। बापू का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। उनके पिता का नाम करमचंद और मां का नाम पुतलीबाई थी। 12 साल की आयु में कस्तूरबा गांधी से महात्मा गांधी की शादी हुई थी। देश की स्वतंत्रता में महात्मा गांधी का अहम योगदान है।
लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती आज जय जवान जय किसान’ का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की भी आज जयंती है। राष्टपति कोविंद ने इस मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनकी स्मृति को नमन। उनकी सत्यनिष्ठा, हरित क्रांति में भूमिका और युद्धकाल में नेतृत्व आज भी पूरे देश के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है।’ पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘सौम्य व्यक्तित्व, कुशल नेतृत्व एवं बुलंद हौसले के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। जय जवान-जय किसान!’लाल बहादुर शास्त्री स्वतंत्र भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे। उन्होंने जवाहरलाल नेहरू के अचानक निधन के बाद शपथ ली थी। उनके नारे ‘जय जवान जय किसान’ ने लोगों को एक मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए प्रेरित किया था। वह छोटे कद, कमजोर शरीर और नरम बोली के बावजूद असाधारण इच्छाशक्ति के व्यक्ति थे।