छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में पांच जवान शहीद, दो अन्य घायल
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में आज नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर पुलिस के एक वाहन को उड़ा दिया है जिसमें पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए, तथा दो अन्य घायल हो गए।दंतेवाड़ा क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने आज दूरभाष पर बताया कि जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत किरंदुल और चोलनार गांव के मध्य नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर पुलिस वाहन को उड़ा दिया। इस घटना में पुलिस के पांच जवान शहीद हो गए तथा दो अन्य जवान घायल हैं। डांगी ने बताया कि जिले में किरंदुल से पालनार गांव के मध्य सड़क निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण सामाग्री पहुंचाने के लिए सुरक्षा बल को तैनात किया गया था। पुलिस दल के जवान सामग्री वाले वाहन के पीछे एक जीप में सवार थे। पुलिस का वाहन जब किरंदुल से चोलनार गांव के मध्य पहुंचा तभी नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया।