Uncategorized
याद रखने में मददगार होती है एक हद तक व्याकुलता: शोध
एक सीमा तक व्याकुलता आपको किसी भी घटना के बारे में ज्यादा से ज्यादा याद रखने में मददगार हो सकती है। एक शोध में यह दावा किया गया है।
यह शोध स्नातक स्तर के 80 छात्रों पर किया गया। इसमें पाया गया कि जब व्याकुलता या चिंता बहुत बढ़ जाती है और भय में बदल जाती है तो इसके कारण लोग किसी अनुभव से जुड़े सामान्य कारकों को भी नकारात्मक मानने लगते हैं।
कनाडा की वॉटरलू यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर मायरा फर्नांडिस ने कहा कि ऐसे लोग जिन्हें व्याकुलता बहुत अधिक होती है उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन व्याकुलता एक सीमा तक हो तो वह आपकी स्मरणशक्ति के लिए अच्छी होती है।