पंचायत चुनाव के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे 43 कार्मिक, होगी कार्रवाई
हरिद्वार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रथम सामान्य प्रशिक्षण आयोजित किया गया। एडीएम बीर सिंह बुदियाल ने बताया कि बीएचईएल के कन्वेंशन हॉल में आयोजित प्रशिक्षण में 912 कार्मिकों में से 889 कार्मिक प्रशिक्षण के लिए उपस्थित हुए। 43 कार्मिक अनुपस्थित रहे। साथ ही आईआईटी रुड़की सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में 1047 कार्मिकों में से 1007 कार्मिक उपस्थित हुए। इनमे 40 कार्मिक अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित पीठासीन अधिकारी और मतदान कार्मिकों को सूचीबद्ध करते हुए नोटिस जारी करने की कार्रवाई की जा रही है।
शनिवार को बीएचईएल और आईआईटी रुड़की में सीडीओ प्रतीक जैन, एडीएम बीर सिंह बुदियाल, एडीएम पीएल शाह ने आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का निरीक्षण किया और दिशा-निर्देश दिये। प्रशिक्षण में अनुपस्थित पीठासीन और मतदान कार्मिकों को हिदायत दी गई कि वह 11 सितंबर को होने वाले पीठासीन और मतदान कार्मिक प्रशिक्षण में प्रतिभाग करते हुए प्रशिक्षण लेना सुनिश्चित करें। प्रतिभाग न करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर विक्रम सिंह, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, नरेश चैधरी, नलनीत घिल्डियाल, एसपी सेमवाल आदि उपस्थित रहे