PoliticsUttarakhand

26 जनवरी से प्रदेश के सभी  जनपदों में कांग्रेश शुरू करेगी हाथ से हाथ जोड़ो  यात्रा का शुभारंभ – सूरज नेगी

देहरादून। भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से गदगद कांग्रेस पार्टी ने कार्यक्रमों का विस्तार करते हुए आगामी 26 जनवरी से प्रदेश भर में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के साथ साथ जनसंवाद अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है जिसकी सफलता को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण माहरा ने पूरे प्रदेश में कार्यक्रमों के संचालन का आह्वान कर दिया है।
         उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि आगामी 26 जनवरी से कांग्रेश प्रदेश भर में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का आयोजन करने जा रही है जिसकी सफलता को लेकर विगत दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महरा की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन देहरादून में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव एवं हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू की मौजूदगी में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार कर दी गई है उन्होंने कहा कि यह यात्रा राज्य भर में 2 माह तक आयोजित की जाएगी तथा यात्रा कैंपेन पदयात्रा के रूप में ग्राम पंचायतों व मतदान केंद्रों तक जाएगी जिसमें यात्रा के दौरान भाजपा की केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों व भाजपा शासित राज्यों में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आम जनता को जागृत किया जाएगा।
      कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि यात्रा की सफलता को लेकर अब जिला स्तर पर बैठकों का दौर शुरू हो गया है जिसके लिए प्रदेश कांग्रेश द्वारा समस्त जिलों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है और सभी पर्यवेक्षक हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का रोड़ मैप तैयार करने में लगे हुए हैं तथा पर्यवेक्षकों द्वारा  जिला कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटीयों को यात्रा को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंप दी गई है उन्होंने कहा कि यात्रा जिला मुख्यालय ब्लॉक मुख्यालयों न्याय पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित की जाएगी जिसके लिए जिला स्तर पर भी पार्टी के स्थानीय नेताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई है वही यात्रा के दौरान राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों और साथ ही स्थानीय मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया जाएगा वही यात्रा में संपूर्ण प्रदेश में कांग्रेस के पूर्व सांसद पूर्व सांसद प्रत्याशी विधायक गण पूर्व विधायक गण पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गण पार्टी के वरिष्ठ नेता गण व पार्टी के पदाधिकारी गण यात्रा में प्रतिभाग कर भाजपा की जन विरोधी नीतियों को उजागर कर भाजपा के चेहरे को जनता के बीच बेनकाब करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button