छात्र-छात्राओं को सूफी लोकसंगीत की जानकारियां दी
ऋषिकेश। ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में स्पिक मैके संस्था ने छात्र-छात्राओं को सूफी लोकसंगीत की जानकारियां दी। संस्था के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए कव्वाली और शायरी की प्रस्तुतियां दीं।
शुक्रवार को ढालवाला स्थित ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के तहत स्पिक मैके संस्था के संगीतकार चांद निजामी, विद्यालय प्रबंधक मोहन डंग व सचिव कैप्टन सुमंत डंग ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर नवनिर्मित हॉल का उद्घाटन किया। मोहन डंग ने कहा कि विद्यालय में क्षेत्र के बच्चों को उच्चकोटि की शिक्षा और संस्कार दिया जा रहा है। कैप्टन सुमंत डंग ने कहा कि शिक्षा के साथ ही बच्चों को भारतीय संस्कृति का भी ज्ञान दिया जाता है। तत्पश्चात स्पिक मैके संस्था के कलाकार उस्ताद चांद निजामी ने अपनी सुरीली आवाज में कव्वाली और सूफियाना शायरियों की प्रस्तुति दी। संस्था के संगीतकार शादाब फरीदी निजामी और सोहराब फरीदी निजामी ने उनका साथ दिया। इस दौरान कलाकारों ने कव्वाली और शायरियों की महत्ता के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया। इस मौके पर निदेशक डॉ. कोयली चक्रवर्ती, प्रधानाचार्या हरलीन कौर चौधरी, समन्वयक बिंदु शर्मा, संकेत राणा, अनुष्का शर्मा उपस्थित रहे।