कांग्रेस नेताओं का शिष्टमंडल नवनियुक्त प्रभारी देवेंद्र यादव से मिला
-राज्य कांग्रेस का प्रभार मिलने पर और जन्मदिन की दी बधाई
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप, आरयेन्द्र शर्मा, कांग्रेस महासचिव संगठन विजय सारस्वत कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष राजेश रस्तोगी हरिद्वार के संत संजय महंत और शंकराचार्य स्वरूपानंद के कृपा पात्र रामानंद महाराज युवक कांग्रेस उत्तराखंड के महासचिव संगठन संदीप चमोली समेत कांग्रेस के उत्तराखंड के शीर्ष नेताओं का और संतों का शिष्ट मंडल आज कांग्रेस के नवनियुक्त उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव से मिला और उन्हें उत्तराखंड कांग्रेस का प्रभार मिलने पर और उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई दी।
कांग्रेस महासचिव विजय सारस्वत और उपाध्याय धीरेंद्र प्रताप ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं का शिष्टमंडल देवेंद्र यादव के साथ करीब 1 घंटा रहा और राज्य कांग्रेस के मौजूदा हालात पर व्यापक चर्चा की। उन्होंने बताया कि नवनियुक्त प्रभारी ने आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को बड़ी चुनौती बताया और कहा कि अनुशासन में रहकर उनका प्रयास रहेगा कि संगठन को हर संभव जीत ला सकें। उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही देहरादून आएंगे और उसके बाद राज्य का व्यापक दौरा करेंगे।