News UpdateUttarakhand
देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जीशान अली एंटरटेनमेंट की रही धूम
देहरादून। छठवे देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हर बार की तहर इस बार भी जीशान अली एंटरटेनमेंट की फिल्मों की धूम रही। दो साल के बाद देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन देहरादून में हुआ। इस तीन दिवसीय आयोजन में सैकड़ों फिल्में दिखाई जाती है पर कई फिल्में लोगों के दिलों पर छाप छोड़ जाती है।
जीशान अली एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी हॉरर फिल्म हवेली के दो भूत को मिली वाहवाही देख कर ऐसा ही प्रतीत हुआ। निर्माता लकी खान ने बताया इस फिल्म में उनका चौधरी का रोल लोगो ने काफी पसंद किया। लकी इस वक्त जापान में है। वे यहां पर न रह कर भी फिल्म फेस्टिवल के हिस्सा बने रहे और दूसरी फिल्म जिंदगी और मौत जिसके डायरेक्टर जीशान अली है इन दोनों फिल्मों को लोगो ने काफी पसंद किया। उन्होंने कहा कि इस फिल्म फेस्टिव से फिल्म जगत में लोगो को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। यही नहीं फेस्टिवल डायरेक्टर ने भी फिल्मों को काफी सराहा। लकी खान ने बताया कि उनकी फिल्मों की खासियत रहती है कि इनमें वे प्रदेश के लोकल आर्टिस्ट को बढ़ावा देते है और आगे भी उनका उद्देश्य यही रहेगा कि वे ज्यादा से ज्यादा लोकल लोगांे को अपनी फिल्मों में मौका दें।