National
गाजीपुर में बड़ी रेल दुर्घटना टली, ट्रेन के गुजरते ही रेल की पटरी चटकी
गाजीपुर। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के संसदीय क्षेत्र गाजीपुर में आज बड़ी रेल दुर्घटना टल गई। यहां पर ट्रेन के गुजरते ही रेल की पटरी चटक गई। इसके बाद ट्रेन का संचालन रोक दिया गया। गाजीपुर के जमानिया रेलवे स्टेशन के डाउन लाइन स्टेशन लिमिट में आज तड़के 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने के बाद रेल की पटरी चटक गई। यह संयोग रहा कि पेट्रोलिंग ड्यूटी पर रहे अजय और वीर बहादुर की नजर चटकी पटरी पर पड़ गयी। इसके बाद क्लैम्प बांधकर पटरी को किया दुरुस्त किया गया। इस दौरान स्टार्टर सिग्नल के पास काफी देर तक श्रमजीवी एक्सप्रेस खड़ी रही। इसके साथ ही अन्य ट्रेन का संचालन भी प्रभावित रहा।